मुंबई: 14 जून 2020 को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके अपार्टमेंट में संदिग्ध अवस्था मिला था. जिसके बाद उनके पिता ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर एक्टर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. आगे जाकर इस केस ने कई मोड़ लिए और फिर सुशांत का मामला सीबीआई के पास चला गया, जिसकी जांच अभी चल रही है. अब हाल ही में इस केस में एक नया ट्विस्ट आ गया है, दरअसल शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने इस मामले में हाईकोर्ट में एक PIL दायर की है, जिसमें कोई भी फैसला लेने से पहले एक बार उनका पक्ष सुनने की अपील की गई है.
आदित्य ने की हस्तक्षेप याचिका दायर
दरअसल कुछ समय पहले सुशांत डेथ केस में महाराष्ट्र सीएम के बेटे और शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे से सीबीआई पूछताछ की मांग की गई थी, जिसके बाद से मामला गरमा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब आदित्य ने सुशांत और उनकी पूर्व मैनेजेर की मौत के मामले में हाईकोर्ट में एक हस्तक्षेप याचिका दायर की जिसमें लिखा है कि किसी भी नतीजे तक पहुंचने से पहले कोर्ट हमारा पक्ष भी सुने.
14 जून 2020 को एम एस धोनी, काई पो छे और छिछोरे जैसी फिल्मों में काम कर चुके दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने अपार्टमेंट में संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए थे. कई दिनों तक उनकी मौत के पीछे का असली कारण सामने नहीं आया और उनका केस सीबीआई के हाथों में चला गया. वहीं उनकी पूर्व मैनेजर की मौत 8 जून 2020 को एक बिल्डिंग से गिरने की वजह से हुई थी.
यह भी पढ़ें:
|