ETV Bharat / entertainment

Latest Pics : अरबाज खान-शौरा खान की शादी से आई लेटेस्ट फैमिली फोटोज, एक ही फ्रेम में कैद दिखे खान ब्रदर्स - अरबाज खान और शौरा खान सलमान खान

Arbaaz Khan's wedding Latest Pics : अरबाज खान ने अपनी शादी की एक बार फिर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में खान ब्रदर्स एक ही फ्रेम मे कैद दिख रहे हैं.

Arbaaz Khan
अरबाज खान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 12:09 PM IST

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने एक बार फिर अपना घर बसा लिया है. बॉलीवुड की ग्लैमरस और फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा से पहली शादी टूटने के 6 साल बाद अरबाज खान ने सेलेब्स मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान से निकाह किया. बीती 24 दिसंबर की रात अरबाज खान ने शौरा खान को अपनी दूसरी पत्नी के रूप में स्वीकार किया है. वहीं, अरबाज खान और शौरा खान ने अपने निकाह में फ्लोरल वेडिंग कॉस्ट्यूम पहना था. अरबाज खान ने शादी की जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह अपने दोनों स्टार भाई सलमान खान और सुहैल खान संग दिख रहे हैं.

अरबाज खान की शादी की फैमिली फोटो

वहीं, बाकी फैमिली मेंबर भी इन तस्वीरों में देखे जा रहे हैं. पहली तस्वीर में अरबाज खान, शौरा खान, सुहैल खान, सलमान खान, अलविरा खान दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में अरबाज खान, शौरा खान, अरहान खान और सलमान मुस्कुराते देखे जा सकते हैं. तीसरी तस्वीर में अरबाज खान अपने एक्टर जीजा अतुल अग्निहोत्री और बहन अलविरा संग दिख रहे हैं.

चौथी तस्वीर में अरबाज खान अपने छोटे भाई सुहैल खान और उनके दोनों बच्चों के साथ खड़े हैं. पांचवीं तस्वीर में अरबाज और शौरा को आयुष शर्मा और अर्पिता शर्मा के साख देखा जा रहा है. वहीं, छठी और आखिरी तस्वीर में अरबाज खान, सुहैल खान, अरहान खान और सुहैल खान के दोनों बच्चों संग पोज दे रहे हैं.

शादी की इन फैमिली तस्वीरों को शेयर कर अरबाज खान ने लिखा है, एक हैप्पी फैमिली, लेकिन इससे पहले एक स्वर्ग.

ये भी पढे़ं : WATCH : पत्नी शौरा खान संग कार में छिपते दिखे अरबाज खान, यूजर्स बोले- अरे उन्हें अकेला छोड़ दो

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने एक बार फिर अपना घर बसा लिया है. बॉलीवुड की ग्लैमरस और फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा से पहली शादी टूटने के 6 साल बाद अरबाज खान ने सेलेब्स मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान से निकाह किया. बीती 24 दिसंबर की रात अरबाज खान ने शौरा खान को अपनी दूसरी पत्नी के रूप में स्वीकार किया है. वहीं, अरबाज खान और शौरा खान ने अपने निकाह में फ्लोरल वेडिंग कॉस्ट्यूम पहना था. अरबाज खान ने शादी की जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह अपने दोनों स्टार भाई सलमान खान और सुहैल खान संग दिख रहे हैं.

अरबाज खान की शादी की फैमिली फोटो

वहीं, बाकी फैमिली मेंबर भी इन तस्वीरों में देखे जा रहे हैं. पहली तस्वीर में अरबाज खान, शौरा खान, सुहैल खान, सलमान खान, अलविरा खान दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में अरबाज खान, शौरा खान, अरहान खान और सलमान मुस्कुराते देखे जा सकते हैं. तीसरी तस्वीर में अरबाज खान अपने एक्टर जीजा अतुल अग्निहोत्री और बहन अलविरा संग दिख रहे हैं.

चौथी तस्वीर में अरबाज खान अपने छोटे भाई सुहैल खान और उनके दोनों बच्चों के साथ खड़े हैं. पांचवीं तस्वीर में अरबाज और शौरा को आयुष शर्मा और अर्पिता शर्मा के साख देखा जा रहा है. वहीं, छठी और आखिरी तस्वीर में अरबाज खान, सुहैल खान, अरहान खान और सुहैल खान के दोनों बच्चों संग पोज दे रहे हैं.

शादी की इन फैमिली तस्वीरों को शेयर कर अरबाज खान ने लिखा है, एक हैप्पी फैमिली, लेकिन इससे पहले एक स्वर्ग.

ये भी पढे़ं : WATCH : पत्नी शौरा खान संग कार में छिपते दिखे अरबाज खान, यूजर्स बोले- अरे उन्हें अकेला छोड़ दो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.