मुंबई: हाल के दिनों में दो फिल्मों का बोलबाला है एक कंगना रनौत की तेजस और दूसरी विक्रांत मैसी स्टारर 12th Fail. दोनों फिल्में एक साथ 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन कमाई के मामले में 12th Fail ने कमाल कर दिखाया है. तो वहीं कंगना की तेजस बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पा रही है. दोनों फिल्मों ने लगभग बराबर ही ओपनिंग की थी. लेकिन 12th Fail कमाई के मामले में बहुत आगे निकल गई है. दर्शकों के साथ ही यह फिल्म बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को भी काफी पसंद आ रही है. और सब इसकी तारीफ कर रहे हैं.
ये रहा 6वें दिन का कलेक्शन
विक्रांत मैसी की 12वीं फेल ने बॉक्स ऑफिस पर 1.11 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. जिसके बाद फिल्म ने कमाई के मामले में अच्छी रफ्तार पकड़ी और 5वें दिन 1.76 करोड़ का बिजनेस किया. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन लगभग 10 करोड़ रुपये हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12th Fail अपनी रिलीज के 6वें दिन 4.82 करोड़ की कमाई कर सकती है. इसी के साथ फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14.82 करोड़ रुपये हो जाएगा.
इन सेलेब्रिटीज ने की फिल्म की तारीफ
'12वीं फेल' विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी है. जिन्होंने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'थ्री इडियट्स' जैसी फिल्में भी बनाई है. फिल्म देखकर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने इसकी तारीफ की है. हाल ही में संजय दत्त और फरहान अख्तर ने फिल्म को Heartwarming कहा था. वहीं अब विद्या बालन और अनिल कपूर ने भी फिल्म देखी, और इसकी खूब तारीफ की.
12th Fail में विक्रांत मैसी ने लीड रोल प्ले किया है. उनके अलावा इस फिल्म में प्रियांशु चैटर्जी, हरिश खन्ना, संजय बिश्नोई, सुकुमार टुडू ने भी काम किया है. यह फिल्म अनुराग पाठक के नॉवेल पर बेस्ड है. जो कि आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस श्रद्धा जोशी की लाइफ जर्नी को दिखाती है.