मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने अपने होने वाले बच्चे के जन्म से पहले ही एक नया घर ले लिया है. पति वत्सल सेठ के साथ नए घर में कदम रखते ही इशिता दत्ता ने गृह प्रवेश पूजा की. इसके साथ ही इशिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उनके गृह प्रवेश की झलक दिखाई दे रही है.
होने वाले माता-पिता जो अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अपने जीवन का एक नया चैप्टर शुरू करने से पहले इस कपल ने अपने नए घर में जाकर इसे खास बनाने का फैसला किया. 'दृश्यम' अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर गृह प्रवेश से एक वीडियो साझा किया और साथ ही कैप्शन लिखा,'नई शुरुआत'. गृह प्रवेश पर इशिता ने आभूषणों के साथ एक सुनहरी रेशम की साड़ी पहनी है. वीडियो में आगे उन्होंने पूजा के साथ ही सभी रस्में पूरी कीं.
वहीं वत्सल ने भी नए घर की झलक दिखाते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. हालांकि प्रशंसकों का ध्यान उस समय गया जब अभिनेता को बेडशीट के नीचे छिपा हुआ कुछ दिखाई दिया. जैसे ही वह बेडशीट हटाते हैं उन्हें अपनी पुरानी टार्जन कार मिलती है. जो कि वत्सल की 2004 में आई फिल्म 'टार्जन: द वंडर कार' की मेमोरी ताजा कर देती है. इशिता दत्ता और वत्सल सेठ 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. वे एक-दूसरे से तब मिले जब वे टीवी शो 'रिश्तों का सौदागर - बाजीगर' में साथ काम कर रहे थे. इस कपल ने 31 मार्च को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी.