नई दिल्ली : एनडीए के पूर्व सहयोगी और अब उनके विरोधी शरद यादव ने पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की आध्यात्मिक यात्रा पर चुटकी ली है. यादव ने कहा कि वे अब कुछ भी कर लें, भगवान भी उनके काम नहीं आने वाले हैं. किसी भी मंदिर में जाएंगे, उनकी हार तय है.
शरद यादव ने मोदी की केदारनाथ यात्रा पर कहा कि बीजेपी इस गलतफहमी में जी रही है कि उन्हें भगवान 2019 के चुनावों में जीत दिलाएंगे, इसलिए वे भगवान के दर्शन कर रहे हैं.
आपको बता दें कि शनिवार को शरद यादव ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगुदेशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की. वह एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मिले. उन्होंने गैर एनडीए के सभी दलों को साथ लाने पर विचार विमर्श किया.
शरद यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन सभी उन्य पार्टियों का सफाया कर देगा और सभी सीटों पर महागठबंधन की ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करके जदयू जनता को गुमराह कर रही है.
उन्होंने कहा कि एनडीए में जब जदयू दोबारा गई, तब से तो वह इस मुद्दे पर चुप थी और अब चुनाव में एकदम से यह विषय को उठा रही है.
दूसरी तरफ चंद्रबाबू नायडू ने आज एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात कर देश की राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की.
पढ़ेंः पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा की, गुफा में लगाएंगे ध्यान
जानकारी के मुताबिक चंद्रबाबू नायडू कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलने वाले हैं.