ETV Bharat / crime

मुरादनगर: ईदगाह बस्ती में ई-रिक्शा चालक का तलवार से कत्ल - गाजियाबाद के मुरादनगर में ई-रिक्शा चालक की हत्या

शुक्रवार सुबह तकरीबन 10:30 बजे मुरादनगर की ईदगाह बस्ती पर दो अज्ञात बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को तलवार से गोदकर उसकी हत्या कर दी.

Unidentified miscreants killed E-Rickshaw driver with sword in Idgah colony of Muradnagar in Ghaziabad
तलवार से कत्ल
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 12:23 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 1:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर की ईद गाह बस्ती पर तकरीबन 10:30 बजे नया नाले के पुल के पास ई-रिक्शा चलाकर अपने घर का गुजारा करने वाले लगभग 45 वर्षीय आस मोहम्मद का अज्ञात व्यक्तियों ने तलवार से हमला करके उसकी हत्या कर दी.

ई-रिक्शा चालक का तलवार से कत्ल.
ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी महताब पठान ने बताया कि ईदगाह बस्ती पर रहने वाले आस मोहम्मद रिक्शा चलाते थे. सुबह जैसे ही वह ई-रिक्शा लेकर जा रहे थे. तो दो अज्ञात व्यक्ति उनको बालों से खींचते हुए नाले के पास ले गए. जहां तलवार से उनकी हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें':-मुरादनगर: मंडी लगाने की जगह को लेकर की गई बुजुर्ग की हत्या


तलवार लेकर पीछे भाग रहे थे बदमाश

ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी शाहिद अल्वी ने बताया कि मृतक मुल्लाजी आस मोहम्मद ईदगाह बस्ती के पास मौजूद नाले की ओर भागते हुए आए. जिनके पीछे एक व्यक्ति तलवार लेकर दौड़ रहा था. जिसके बाद उन्होंने मृतक को तलवार से गोद दिया और दूसरे साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया.


ये भी पढ़ें:-हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष के कहने पर हुई थी विधायक के मामा की हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर की ईद गाह बस्ती पर तकरीबन 10:30 बजे नया नाले के पुल के पास ई-रिक्शा चलाकर अपने घर का गुजारा करने वाले लगभग 45 वर्षीय आस मोहम्मद का अज्ञात व्यक्तियों ने तलवार से हमला करके उसकी हत्या कर दी.

ई-रिक्शा चालक का तलवार से कत्ल.
ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी महताब पठान ने बताया कि ईदगाह बस्ती पर रहने वाले आस मोहम्मद रिक्शा चलाते थे. सुबह जैसे ही वह ई-रिक्शा लेकर जा रहे थे. तो दो अज्ञात व्यक्ति उनको बालों से खींचते हुए नाले के पास ले गए. जहां तलवार से उनकी हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें':-मुरादनगर: मंडी लगाने की जगह को लेकर की गई बुजुर्ग की हत्या


तलवार लेकर पीछे भाग रहे थे बदमाश

ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी शाहिद अल्वी ने बताया कि मृतक मुल्लाजी आस मोहम्मद ईदगाह बस्ती के पास मौजूद नाले की ओर भागते हुए आए. जिनके पीछे एक व्यक्ति तलवार लेकर दौड़ रहा था. जिसके बाद उन्होंने मृतक को तलवार से गोद दिया और दूसरे साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया.


ये भी पढ़ें:-हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष के कहने पर हुई थी विधायक के मामा की हत्या

Last Updated : Feb 19, 2021, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.