नई दिल्ली/गाजियाबादः ब्लॉक चुनाव के नतीजों के बाद अचानक क्राइम के ग्राफ में इजाफा हो गया है. बीती रात से लेकर सुबह के बीच गाजियाबाद में दो हत्याओं की वारदात सामने आई है. पहली वारदात साहिबाबाद इलाके में हुई, जहां पर युवक के सिर में गोली मार दी गई. युवक दिल्ली का रहने वाला था. जबकि दूसरी वारदात मुरादनगर इलाके में हुई है, जहां पर कपड़ा व्यापारी का शव खाली प्लॉट से बरामद किया गया है.
सुबह-सुबह मुरादनगर पुलिस को सूचना मिली कि खाली प्लॉट में युवक की लाश पड़ी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो लाश की पहचान समीर नाम के व्यक्ति के रूप में हुई. समीर प्रीत विहार इलाके के पास का ही रहने वाला था, जो रेडीमेड कपड़ों का काम करता था. मौके पर पहुंचे समीर के परिजनों ने बताया कि समीर की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. ऐसे में मामला और ज्यादा पेचीदा हो गया है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मुरादनगर से पहले देर रात साहिबाबाद के भोपुरा इलाके में राजीव कॉलोनी के पास वारदात हुई. दिल्ली के रहने वाले अमित यहां किसी काम से आए हुए थे. स्कूटी सवार बदमाशों ने उनको गोली मार दी. गोली उनके सिर में लगी. अस्पताल ले जाने से पहले ही अमित की मौत हो गई. बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनावों को लेकर कई जगहों से हिंसा की खबरें आ रही है. ऐसे में गाजियाबाद में लगातार दो हत्या से पुलिस के हाथ पैर फूल गए हैं.