ETV Bharat / crime

लगातार दो कत्ल की वारदात से थर्राया गाजियाबाद - मुरादनगर में हत्या

उत्तर प्रदेश में चुनावों को लेकर कई जगह से हिंसा की खबरें आ रही हैं. इसी बीच जनपद गाजियाबाद में दो हत्याओं की वारदात सामने आई है, जिससे जिले में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

two murder in ghaziabad
लगातार दो कत्ल की वारदातों से गाजियाबाद में सनसनी
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 6:22 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः ब्लॉक चुनाव के नतीजों के बाद अचानक क्राइम के ग्राफ में इजाफा हो गया है. बीती रात से लेकर सुबह के बीच गाजियाबाद में दो हत्याओं की वारदात सामने आई है. पहली वारदात साहिबाबाद इलाके में हुई, जहां पर युवक के सिर में गोली मार दी गई. युवक दिल्ली का रहने वाला था. जबकि दूसरी वारदात मुरादनगर इलाके में हुई है, जहां पर कपड़ा व्यापारी का शव खाली प्लॉट से बरामद किया गया है.

सुबह-सुबह मुरादनगर पुलिस को सूचना मिली कि खाली प्लॉट में युवक की लाश पड़ी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो लाश की पहचान समीर नाम के व्यक्ति के रूप में हुई. समीर प्रीत विहार इलाके के पास का ही रहने वाला था, जो रेडीमेड कपड़ों का काम करता था. मौके पर पहुंचे समीर के परिजनों ने बताया कि समीर की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. ऐसे में मामला और ज्यादा पेचीदा हो गया है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

गाजियाबाद में मर्डर.

मुरादनगर से पहले देर रात साहिबाबाद के भोपुरा इलाके में राजीव कॉलोनी के पास वारदात हुई. दिल्ली के रहने वाले अमित यहां किसी काम से आए हुए थे. स्कूटी सवार बदमाशों ने उनको गोली मार दी. गोली उनके सिर में लगी. अस्पताल ले जाने से पहले ही अमित की मौत हो गई. बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनावों को लेकर कई जगहों से हिंसा की खबरें आ रही है. ऐसे में गाजियाबाद में लगातार दो हत्या से पुलिस के हाथ पैर फूल गए हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबादः ब्लॉक चुनाव के नतीजों के बाद अचानक क्राइम के ग्राफ में इजाफा हो गया है. बीती रात से लेकर सुबह के बीच गाजियाबाद में दो हत्याओं की वारदात सामने आई है. पहली वारदात साहिबाबाद इलाके में हुई, जहां पर युवक के सिर में गोली मार दी गई. युवक दिल्ली का रहने वाला था. जबकि दूसरी वारदात मुरादनगर इलाके में हुई है, जहां पर कपड़ा व्यापारी का शव खाली प्लॉट से बरामद किया गया है.

सुबह-सुबह मुरादनगर पुलिस को सूचना मिली कि खाली प्लॉट में युवक की लाश पड़ी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो लाश की पहचान समीर नाम के व्यक्ति के रूप में हुई. समीर प्रीत विहार इलाके के पास का ही रहने वाला था, जो रेडीमेड कपड़ों का काम करता था. मौके पर पहुंचे समीर के परिजनों ने बताया कि समीर की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. ऐसे में मामला और ज्यादा पेचीदा हो गया है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

गाजियाबाद में मर्डर.

मुरादनगर से पहले देर रात साहिबाबाद के भोपुरा इलाके में राजीव कॉलोनी के पास वारदात हुई. दिल्ली के रहने वाले अमित यहां किसी काम से आए हुए थे. स्कूटी सवार बदमाशों ने उनको गोली मार दी. गोली उनके सिर में लगी. अस्पताल ले जाने से पहले ही अमित की मौत हो गई. बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनावों को लेकर कई जगहों से हिंसा की खबरें आ रही है. ऐसे में गाजियाबाद में लगातार दो हत्या से पुलिस के हाथ पैर फूल गए हैं.

Last Updated : Jul 17, 2021, 6:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.