ETV Bharat / crime

Pushp Vihar: 60 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक

दिल्ली के पुष्प विहार ( pushp vihar delhi) इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें एक 25 वर्षीय व्यक्ति शराब के नशे में 60 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया है. जिसे सकुशल नीचे उतारने के लिए दिल्ली पुलिस और दमकल कर्मी पूरी कोशिश कर रहे हैं.

man-climbed-on-60-feet-high-mobile-tower-in-pushp-vihar-delhi
मोबाइल टावर पर चढ़ा व्यक्ति
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 2:06 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 7:25 AM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के पुष्प विहार( pushp vihar delhi) के एसीएन मार्केट में मोबाइल टावर(ACN market mobile tower) पर एक 25 साल का व्यक्ति चढ़ गया, जो बीते 1 घंटे से मोबाइल के टावर (mobile tower) पर चढ़ा हुआ है. मोबाइल टावर पर चढ़े हुए व्यक्ति का नाम सतीश कुमार बताया जा रहा है.


मामले की जानकारी पाते ही दमकल कर्मी और साकेत थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और लगातार दिल्ली पुलिस (Delhi police) और दमकल कर्मी यही कोशिश कर रहे हैं कि मोबाइल टावर पर चढ़े सतीश कुमार को जल्द से जल्द सकुशल मोबाइल टावर से नीचे उतार लिया जाए. परिजनों के मुताबिक मोबाइल टावर पर चढ़ा सतीश कुमार शराब के नशे में धुत है और अपनी कुछ मांगों को लेकर के वह 60 फीट मोबाइल टावर पर चढ़ा हुआ है.

60 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा व्यक्ति.

ये भी पढ़ें:-पुष्प विहार: क्वारंटाइन सेंटर में मेडिसिन के साथ योग और व्यायाम की व्यवस्था

फिलहाल लगातार दिल्ली पुलिस(Delhi police) और दमकल कर्मियों की यही कोशिश है कि मोबाइल टावर पर चढ़े व्यक्ति को सकुशल उतार लिया जाए. मोबाइल टावर पर चढ़ा सतीश कुमार के परिजन लगातार उस से अनुरोध कर रहे हैं कि उसकी सारी मांगों को मान लेंगे और वह जल्द से जल्द नीचे उतर आए.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के पुष्प विहार( pushp vihar delhi) के एसीएन मार्केट में मोबाइल टावर(ACN market mobile tower) पर एक 25 साल का व्यक्ति चढ़ गया, जो बीते 1 घंटे से मोबाइल के टावर (mobile tower) पर चढ़ा हुआ है. मोबाइल टावर पर चढ़े हुए व्यक्ति का नाम सतीश कुमार बताया जा रहा है.


मामले की जानकारी पाते ही दमकल कर्मी और साकेत थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और लगातार दिल्ली पुलिस (Delhi police) और दमकल कर्मी यही कोशिश कर रहे हैं कि मोबाइल टावर पर चढ़े सतीश कुमार को जल्द से जल्द सकुशल मोबाइल टावर से नीचे उतार लिया जाए. परिजनों के मुताबिक मोबाइल टावर पर चढ़ा सतीश कुमार शराब के नशे में धुत है और अपनी कुछ मांगों को लेकर के वह 60 फीट मोबाइल टावर पर चढ़ा हुआ है.

60 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा व्यक्ति.

ये भी पढ़ें:-पुष्प विहार: क्वारंटाइन सेंटर में मेडिसिन के साथ योग और व्यायाम की व्यवस्था

फिलहाल लगातार दिल्ली पुलिस(Delhi police) और दमकल कर्मियों की यही कोशिश है कि मोबाइल टावर पर चढ़े व्यक्ति को सकुशल उतार लिया जाए. मोबाइल टावर पर चढ़ा सतीश कुमार के परिजन लगातार उस से अनुरोध कर रहे हैं कि उसकी सारी मांगों को मान लेंगे और वह जल्द से जल्द नीचे उतर आए.

Last Updated : Jul 17, 2021, 7:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.