ETV Bharat / crime

Indira Gandhi Airport : 50 हजार सऊदी रियाल के साथ आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 8:08 PM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi Indira Gandhi International Airport) पर CISF ने 50 हजार सऊदी रियाल बरामद (Saudi Riyal Recovered) किया है. इस मामले में एक अफगानी नागरिक को हिरासत (Afghan National Detained) में लिया गया है.

सऊदी रियाल साथ आरोपी गिरफ्तार
सऊदी रियाल साथ आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्लीः दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi Indira Gandhi International Airport) पर सीआईएसएफ (CISF) ने 50 हजार सऊदी रियाल बरामद (Saudi Riyal recovered) किया है. इस मामले में एक अफगानी नागरिक को हिरासत (Afghan National Detained) में लिया गया है. उसकी पहचान रोहाणी नकीबुल्लाह के रूप में हुई है.


16 जून को बरामद हुए रियालों की जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि CISF ने टर्मिनल-3 पर संदिग्ध गतिविधियों की वजह से चेक-इन एरिया में घूम रहे अफगानी नागरिक को रोककर पूछताछ की. लगेज के एक्स-रे जांच में नोटों के संदिग्ध इमेज नजर आए. इसके बाद CISF ने संदिग्ध आरोपी को चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए जाने दिया. उस पर नजर बनाये रखी.

सिक्योरिटी चेक के दौरान जांच में, उसके बैग से CISF ने 50 हजार सऊदी रियाल बरामद किया. उसे कपड़ों के लेयर में छिपाकर रखा गया था. इन रियालों का मूल्य भारतीय रुपयों में 10 लाख रुपये है. पूछताछ में आरोपी इन करेंसी को ले जाने का कोई वैलिड डॉक्युमेंट्स नहीं दे पाया. इस पर CISF ने बरामद रियाल को जब्त कर, आरोपी को कस्टम के हवाले कर दिया है.

नई दिल्लीः दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi Indira Gandhi International Airport) पर सीआईएसएफ (CISF) ने 50 हजार सऊदी रियाल बरामद (Saudi Riyal recovered) किया है. इस मामले में एक अफगानी नागरिक को हिरासत (Afghan National Detained) में लिया गया है. उसकी पहचान रोहाणी नकीबुल्लाह के रूप में हुई है.


16 जून को बरामद हुए रियालों की जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि CISF ने टर्मिनल-3 पर संदिग्ध गतिविधियों की वजह से चेक-इन एरिया में घूम रहे अफगानी नागरिक को रोककर पूछताछ की. लगेज के एक्स-रे जांच में नोटों के संदिग्ध इमेज नजर आए. इसके बाद CISF ने संदिग्ध आरोपी को चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए जाने दिया. उस पर नजर बनाये रखी.

सिक्योरिटी चेक के दौरान जांच में, उसके बैग से CISF ने 50 हजार सऊदी रियाल बरामद किया. उसे कपड़ों के लेयर में छिपाकर रखा गया था. इन रियालों का मूल्य भारतीय रुपयों में 10 लाख रुपये है. पूछताछ में आरोपी इन करेंसी को ले जाने का कोई वैलिड डॉक्युमेंट्स नहीं दे पाया. इस पर CISF ने बरामद रियाल को जब्त कर, आरोपी को कस्टम के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मारपीट के मामले में दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.