नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रेमेडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 इंजेक्शन, 2 गाड़ियां और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. आरोपी एक इंजेक्शन को 50 हजार रुपये तक में बेच रहे थे. इस गैंग के तार हिसार, श्रीगंगानगर, वाराणसी, आजमगढ़ और बिहार के छपरा तक फैले हुए हैं.
ये भी पढ़ें-पहलवान सागर हत्याकांड: उत्तराखंड के आश्रम में सुशील के छिपे होने का शक, पुलिस दे रही दबिश
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार रेमेडेसीवर नामक दवा की कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं. ऐसे में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक रैकेट के 5 लोगों को गिरफ्तार कर, उनके पास से रेमेडेसीवर इंजेक्शन की पांच डोज बरामद की है. आरोपी बीते 20 दिनों में, ऐसे 100 से ज्यादा इंजेक्शन दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में बेच चुके थे. इस गैंग का सरगना बिहार के छपरा का रहने वाला अशोक तिवारी है.