ETV Bharat / crime

द्वारका: नीरज बवानिया गैंग के साथ सूटर सहित तीन बदमाश हुए गिरफ्तार

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी बीच द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक शार्प शूटर सहित नीरज बवानिया गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Dwarka Special staff team arrested 3 miscreants including Neeraj Bawaniya gang shooter
नीरज बवानिया गैंग
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 1:25 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक शार्प शूटर सहित नीरज बवानिया गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान विवेक डबास, हिमांशु और रवि दलाल के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस टीम ने दो पिस्टल चार जिंदा कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

तीन बदमाश गिरफ्तार.

प्रोटेक्शन मनी के नाम पर की थी फायरिंग

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार इन्हीं बदमाशों ने गैंगस्टर सनी ईसापुर और नवीन बली के कहने पर 2 फरवरी को जाफर पुर कला के काजीपुर गांव में एक दुकानदार पर प्रोटेक्शन मनी के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी के लिए फायरिंग की थी. इतना ही नहीं यह बदमाश हाल ही में बेगमपुर थाने में हुए मर्डर में भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें:-शाहदरा: गांधी नगर पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम को मिली थी सूचना

इन बदमाशों के बारे में स्पेशल स्टाफ की टीम को 16 फरवरी को सूचना मिली थी. जिस पर कार्य करते हुए एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर विजेंदर, एएसआई जयवीर, उमेश, हंस, हेड कांस्टेबल कुलभूषण, संदीप और कांस्टेबल रवि की टीम ने इन तीनों को नजफगढ़ इलाके में दबोच लिया. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

स्टेट लेवल का कबड्डी प्लेयर है राहुल

पूछताछ में पता चला कि इन तीनों में से एक विवेक उर्फ राहुल स्टेट लेवल का कबड्डी प्लेयर और नीरज बवानिया गैंग का शार्प शूटर है. जबकि हिमांशु और रवि गैंग को लॉजिस्टिकल सपोर्ट देते हैं. इतना ही नहीं इन तीनों ने पुलिस को यह भी बताया कि इन लोगों ने नीरज बवानिया और नवीन बली के इशारे पर बेगमपुर थाना इलाके में मर्डर की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था और आगे भी अपने विरोधी गैंग के लोगों को मारने की प्लानिंग बना रहे थे, ताकि वह अपना दबदबा कायम कर सके.

ये भी पढ़ें:-चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार इनकी गिरफ्तारी से बेगमपुर मर्डर, जाफरपुर कला में फायरिंग और ख्याला में चोरी व लूटपाट के तीन मामलों का खुलासा हुआ है.

नई दिल्ली: द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक शार्प शूटर सहित नीरज बवानिया गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान विवेक डबास, हिमांशु और रवि दलाल के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस टीम ने दो पिस्टल चार जिंदा कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

तीन बदमाश गिरफ्तार.

प्रोटेक्शन मनी के नाम पर की थी फायरिंग

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार इन्हीं बदमाशों ने गैंगस्टर सनी ईसापुर और नवीन बली के कहने पर 2 फरवरी को जाफर पुर कला के काजीपुर गांव में एक दुकानदार पर प्रोटेक्शन मनी के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी के लिए फायरिंग की थी. इतना ही नहीं यह बदमाश हाल ही में बेगमपुर थाने में हुए मर्डर में भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें:-शाहदरा: गांधी नगर पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम को मिली थी सूचना

इन बदमाशों के बारे में स्पेशल स्टाफ की टीम को 16 फरवरी को सूचना मिली थी. जिस पर कार्य करते हुए एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर विजेंदर, एएसआई जयवीर, उमेश, हंस, हेड कांस्टेबल कुलभूषण, संदीप और कांस्टेबल रवि की टीम ने इन तीनों को नजफगढ़ इलाके में दबोच लिया. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

स्टेट लेवल का कबड्डी प्लेयर है राहुल

पूछताछ में पता चला कि इन तीनों में से एक विवेक उर्फ राहुल स्टेट लेवल का कबड्डी प्लेयर और नीरज बवानिया गैंग का शार्प शूटर है. जबकि हिमांशु और रवि गैंग को लॉजिस्टिकल सपोर्ट देते हैं. इतना ही नहीं इन तीनों ने पुलिस को यह भी बताया कि इन लोगों ने नीरज बवानिया और नवीन बली के इशारे पर बेगमपुर थाना इलाके में मर्डर की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था और आगे भी अपने विरोधी गैंग के लोगों को मारने की प्लानिंग बना रहे थे, ताकि वह अपना दबदबा कायम कर सके.

ये भी पढ़ें:-चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार इनकी गिरफ्तारी से बेगमपुर मर्डर, जाफरपुर कला में फायरिंग और ख्याला में चोरी व लूटपाट के तीन मामलों का खुलासा हुआ है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.