नई दिल्लीः बुलेट पर सवार होकर हेरोइन की तस्करी (heroin smuggling) करने वाले इरफान उर्फ बौना को नारकोटिक्स ब्रांच (Narcotics Branch ) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक किलो हेरोइन बरामद हुई है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई गई है. आरोपी खुद भी रोजाना लगभग दस हजार रुपये की हेरोइन का नशा करता है. वह निहाल विहार (Nihal Vihar) एवं उत्तम नगर (Uttam Nagar) में हेरोइन की सप्लाई करता था. उसके खिलाफ पहले से 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डीसीपी चिन्मय बिश्वाल (DCP Chinmoy Biswal) के अनुसार, ड्रग तस्करी में जुटे हुए विभिन्न गैंग को लेकर क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल काम कर रही थी. पुलिस को कुछ शिकायत लोगों से मिली थी, जिसमें बताया गया कि निहाल विहार में कुछ लोग ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं. एएसआई सुभाष चंद्र को पता चला कि इरफान उर्फ बौना निहाल विहार इलाके में मुख्य सप्लायर है. वह निहाल विहार की सत्संग वाली कॉलोनी में हेरोइन की सप्लाई करने आएगा. इस जानकारी पर एसीपी मयंक बंसल की देखरेख में इंस्पेक्टर राकेश दुहान की टीम ने छापा मारकर इरफान को पकड़ लिया. तलाशी में, उसके पास से एक किलो हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई गई है. इस बाबत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
रोजाना खुद भी करता है हेरोइन का नशा
पूछताछ के दौरान आरोपी इरफान ने पुलिस को बताया कि वह निहाल विहार थाने का घोषित बदमाश है. उसके खिलाफ पहले से लूट, झपटमारी, चोरी, वाहन चोरी आदि के 11 मामले दर्ज हैं. जेल में रहने के दौरान वह बुरी संगत में पड़ गया और उसे नशे की लत भी लगी है. जेल से बाहर आने के बाद ज्यादा रकम कमाने के लिए, वह हेरोइन की तस्करी करने लगा. वह बुलेट पर सवार होकर हेरोइन की सप्लाई करने जाता था. वह खुद भी रोजाना 10 हजार रुपये की हेरोइन का सेवन कर जाता है.
ये भी पढ़ें-नारकोटिक्स सेल ने 1kg हेरोइन के साथ ड्रग तस्कर को पकड़ा
नौ साल से कर रहा अपराध
गिरफ्तार किया गया इरफान वर्ष 2012 से आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ कई शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही थी. जल्दी रुपये कमाने के लिए, वह पिछले कुछ महीनों से ड्रग्स सप्लाई कर रहा था. दिल्ली-एनसीआर में काफी मात्रा में, वह हेरोइन बेच रहा था. खासतौर से निहाल विहार और उत्तम नगर इलाके में, वह हेरोइन की ज्यादा सप्लाई करता था. पुलिस ने उसके पास से एक बाइक और मोबाइल भी जब्त किया है.