नई दिल्ली: अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए 5 यात्रियों को गिरफ्तार किया है. जो 3.46 किलो सोना, लैपटॉप और विदेशी सिगरेट की स्मगलिंग कर रहे थे.
कस्टम अधिकारियों को मिली थी इंफॉर्मेशन
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इन 5 यात्रियों के बारे में कस्टम अधिकारियों को सूचना मिली थी. मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए कस्टम अधिकारियों ने इन्हें अराइवल हॉल से एग्जिट करते वक्त पकड़ा. जब इनके बैग की तलाशी ली गई, तो इनके पास से लैपटॉप और विदेशी ब्रांड की सिगरेट बरामद हुई, जो उन्होंने अपने बैग के अंदर छुपा रखी थी. अधिकारियों के अनुसार बैग से बरामद हुए सिगरेट और लैपटॉप की कीमत 2.5 लाख रुपये है.
बरामद हुआ 3.46 किलो सोना
इसके अलावा कस्टम अधिकारियों ने इनके पास से 3 किलो 460 ग्राम सोना भी बरामद किया है जो इन्होंने पेस्ट फॉर्म में अपने रेक्टम और कटपीस रूप में पैंट की जेब मे छुपा रखे थे. अधिकारियों के अनुसार बरामद हुए सोने की कीमत 1.75 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:- चेन्नई कस्टम ने दुबई से आए 11 यात्रियों को पकड़ा, एक करोड़ से अधिक का सोना जब्त
पूछताछ के दौरान पांचों यात्री सिगरेट, लेपटॉप और सोने के संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सभी सामान को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त करते हुए 5 यात्रियों को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.