नई दिल्ली: थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा शुक्रवार को सरकारी पिस्टल को चौकी से उठाकर अपने पास रखने वाले अभियुक्त नागेश को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किय गया. इस संबंध में थाना एक्सप्रेस वे पर धारा 7/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है.
गुरुवार को सोशल मीडीया/ट्विटर पर एक व्यक्ति का पिस्टल को लगाकर वीडियो ट्वीट किया गया था, जिसके सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष थाना एक्सप्रेस-वे गौतमबुद्धनगर द्वारा सघनता से जांच की गयी तो ट्वीट में पिस्टल लगाकर घूमता हुआ दिखाई दे रहा युवक नागेश गौतमबुद्धनगर का निकला. इसके सम्बन्ध में थानाध्यक्ष द्वारा उपनिरीक्षक उमेश कुमार से जानकारी की गयी तो उपनिरीक्षक द्वारा बताया कि मैं चौकी सैक्टर 168 पर नित्य क्रिया हेतू आया था तथा अपना पिस्टल चौकी आफिस में रखकर शौचालय के लिये चला गया. जब वापस आया मेरा पिस्टल वहीं पर रखा मौजूद मिला. पिस्टल जो उपनिरीक्षक के पास है शौचालय जानें से व वापस आनें की अवधि के बीच नागेश नामक युवक ने पिस्टल को पीछे पैन्ट के सुड्डे में लगाया. युवक के द्वारा किया गया कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है, अतः आरोपी युवक नागेश के विरुद्ध थाना एक्सप्रेस वे पर FIR पंजिकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें: बर्तन साफ करने वालों से रहिए सावधान, हो सकते हैं धाेखाधड़ी के शिकार
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ थाना एक्सप्रेस वे पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं इस प्रकरण में उपनिरीक्षक उमेश कुमार को दोषी पाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप