नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में 9वें फ्लोर से कूदकर युवक ने सुसाइड कर लिया. मृतक का नाम निधि मूर्ति है. वह छह सितंबर को महाराष्ट्र से आया था. नोएडा की एचसीएल कंपनी में काम करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. सोसाइटी में आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का सीसीटीवी भी सामने आ गया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि वह किस तरह से सोसाइटी से नीचे गिरा है. मृतक के दोस्त के माने तो वह काफी समय से परेशान था .
मृतक की पहचान श्रीनिधि मूर्ति के रूप में हुई है. वह महाराष्ट्र के थाणे का रहने वाला था. वह ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के फ्लोरेंस सी टावर में 9वीं मंजिल पर किराए पर अकेले रहते थे. इस घटना की सूचना पर फील्ड यूनिट को मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मिया खान ने बताया कि मौके से अभी किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है, परिजनों से पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की मौत का क्या कारण रहा.ये भी पढ़ें : 26वीं मंजिल से कूदकर युवती ने दी जान, IAS बनने के लिए छोड़ दी थी असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी
इससे पहले नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में एक युवती ने फ्लैट की 26वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. युवती आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रही थी, जिसकी परीक्षा में पास न होने के कारण वो मानसिक तनाव में रहती थी. आईएएस परीक्षा की तैयारी करने के लिए उसने बैंक में असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप