नोएडा: थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र स्थित मंगरौली गांव में अपने बीमार दोस्त को देखने गए दो दोस्तों में से एक ने अवैध पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी. इसके बाद युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इंस्टाग्राम पर पिस्टल से फायर किये जाने का वीडियो अपलोड होने के साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भी तेजी से हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों आरोपी युवकों को देसी पिस्टल, कारतूस सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर (youth arrested for posting video of shooting) लिया. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
अवैध पिस्टल से फायर करने वाले युवक गिरफ्तार
नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा अवैध देशी पिस्टल से फायर कर वीडियो बनाकर वायरल करने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 32 बोर की 2 अवैध देसी पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस (32 बोर) बरामद हुआ है. थाना एक्सप्रेसवे पुलिस द्वारा को छपरौली गोल चक्कर के पास से फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान हिमांशु चौहान, पुत्र अजय चौहान निवासी ग्राम दोस्तपुर मंगरौली उम्र 22 वर्ष और आशीष चौहान, पुत्र नरेश चौहान निवासी ग्राम बरौला उम्र करीब 23 वर्ष के रूप में हुई है. इस बारे में जानकारी देते हुए थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों ही युवक अपने घायल और बीमार दोस्त से मिलने गए हुए थे. यहां इन लोगों ने हवाई फायरिंग की. इसी संबंध में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-Video: सिद्धार्थनगर में तालिबानी सज़ा, युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा