नई दिल्ली/नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के कालिंदी कुंज (Delhi-Noida Border Kalindikunj) के पुल के पास एक कार में युवक युवती आए और पुल पर खड़े होकर यमुना नदी में छलांग लगा दी. दोनों काे कूदने के साथ ही मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों की भीड़ लग गई. लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश शुरू की गयी.
गाेताखाेराें ने लड़की को बाहर निकाला. उसे गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ रविंदर कुमार का कहना है कि अस्पताल लड़की पहुंची तो वह मृत अवस्था में थी. लड़की के शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं लड़के की तलाश करने में गोताखोर लगे हुए हैं. युवक का नाम वकील और लड़की का नाम सायरा बानो बताया जा रहा है. दाेनाें संगम विहार के रहनेवाले हैं.
इसे भी पढ़ेंः नोएडा में तमंचे के दम पर लूट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार
युवक के परिजन ने बताया कि लापता युवक का नाम वकील है. उसकी उम्र करीब 32 साल है. उसकी शादी हो चुकी है और चार बच्चे भी हैं. युवती से चार माह पहले जान पहचान हुई थी. दाेनाें साथ में काम कर रहे थे. लड़के के बड़े भाई मोहम्मद शब्बीर ने बताया कि वकील संगम विहार स्थित अपने घर से सुबह 10 बजे के करीब कार से निकला था.
इसे भी पढ़ेंः बुराड़ी में फिरौती के लिए पार्टी में दोस्त काे बुलाया फिर कर दी हत्या
उन्हें बैंक का कुछ काम था तो उन्हाेंने वकील को फोन किया. फाेन किसी पुलिस वाले ने उठाया. उसने बताया कि वकील व उसके साथ एक लड़की यमुना नदी में कूद गई है. तब वे मौके पर पंहुचे. उन्हाेंने कहा कि लड़की के बारे में बहुत जानकारी नहीं है. कहा. तीन-चार महीने पहले ये लड़की वकील के पास काम करती थी. वकील की कपड़े की दुकान है. कौन है, क्या नाम है और कहां की रहने वाली है ये सब नहीं पता है.