नई दिल्ली/नोएडा: ब्राह्मण समाज सेवा समिति की ओर नोएडा सेक्टर-27 में आयोजित एक गोष्टी में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा ने शिरकत की. इस दौरान राज्यपाल ने युवाओं के कौशल विकास और महिला सुरक्षा को लेकर अपनी बात रखी.
'महिला सुरक्षा के लिए समाज की भागीदारी जरूरी'
गर्वनर बीडी मिश्रा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए समाज की भागीदारी जरूरी है. समाज की भागीदारी से ही महिलाएं सुरक्षित होंगी. जहां महिलाएं सुरक्षित होती हैं वहीं विकास होता है.
'युवाओं के लिए कौशल विकास अहम'
राज्यपाल ने कहा कि युवाओं के लिए कौशल विकास काफी अहम है. समाज में आसपास अगर कोई गरीब परिवार का बच्चा आपको दिखे तो आप पढ़ाई में उसकी मदद करें ताकि शिक्षित होने के बाद बच्चा देश और समाज दोनों के विकास में योगदान दे सके. अगर कोई भी युवा कौशल प्राप्त कर लेगा तो स्वयं का, समाज का, परिवार का और राष्ट्र का विकास होगा. राज्यपाल ने युवाओं को स्टार्टअप और बिजनेस के माध्यम से स्वावलंबी बनने का संदेश दिया.
कार्यक्रम में ये गणमान्य रहे मौजूद
अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के साथ-साथ कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा, पूर्व आईपीएस आरके चतुर्वेदी, कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, और ब्राह्मण समाज सेवा समिति अध्यक्ष सुरेश तिवारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.