नई दिल्ली/नोएडा: यूपी के नोएडा थाना फेस 3 में एक एक फर्जी क्लीनिक का मामला सामने आया है. मामूरा स्थित इस क्लीनिक पर एक गर्भवती महिला प्रसव के लिए गई थी. बताया जा रहा है कि क्लीनिक में डॉक्टर की लापरवाही से महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई. इस बारे में पीड़ित परिवार द्वारा थाने पर शिकायत की गई है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं आरोपी अपना क्लीनिक बंद कर फरार है. पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.
मामूरा में चल रहा था फर्जी क्लीनिक !
बताया जा रहा है कि नोएडा के थाना फेस 3 में मामूरा स्थित गीता क्लीनिक नाम से एक फर्जी अस्पताल चल रहा था. जहां पर मंगलवार को एक गर्भवती महिला गई और उसका इलाज करने के दौरान महिला और बच्चे दोनों की प्रसव के समय मौत हो गई.
महिला की मौत के बाद क्लीनिक संचालक अपने अन्य कर्मचारियों के साथ क्लीनिक में ताला लगा कर फरार हो गया. इस संबंध में पीड़ित परिवार द्वारा थाने पर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
'जल्द ही कर ली जाएगी आरोपी की तलाश'
इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी सेंट्रल अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मामूरा स्थित गीता क्लीनिक नाम से एक अस्पताल चल रहा है, जहां एक महिला और बच्चे की मौत हुई है. इस संबंध में मौके पर पहुंची पुलिस तो संचालक ताला बंद कर क्लिनिक से फरार हो गया था. इस संबंध में पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 304ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही सीएमओ कार्यालय से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है कि क्लीनिक रजिस्टर्ड था या अनरजिस्टर्ड. मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश जल्द ही कर ली जाएगी.