नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. चेकिंग के दौरान दादरी पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया. जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रूपये बताई जा रही है. 850 पेटी शराब के साथ दो तस्करो को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है. बता दें कि ये गैंग पंजाब से भुवनेश्वर तक शराब की तस्करी करता है. पुलिस ने दोनो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
800 पेटी शराब बरामद
दोनो शख्स अन्तर्राजीय शराब तस्कर हैं जो अवैध शराब की तस्करी करते थे. इनमें एक सुरेंद्र नामक तस्कर है जो गुजरात हरियाणा और राजस्थान में पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस ने कहा कि ये कोई पहला गैंग नहीं है जो पकड़ा गया है इससे पहले भी कई शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसलिए अब इसकी जड़ तक पहुंचना पुलिस के लिए बहुत जरूरी बन गया है. पूछताछ के बाद इन्होंने बताया कि इनको एक चक्कर के लगभग 20 हज़ार रुपये मिलते थे. फ़िलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है और इस गैंग के सरगना की पुलिस तलाश कर रही है.