नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां से पुलिस ने कुख्यात बदमाश साबिर को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया है. गिरफ्तार बदमाश पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था. यह टॉप-10 मोस्ट वांटेड बदमाश के लिस्ट में भी शामिल है. बताया जा रहा कि पुलिस को इनपुट मिला कि बदमाश ग्रेटर नोएडा के रास्ते गाजियाबाद के खोड़ा जाने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई और बीटा-2 थाना इलाके में चेकिंग शुरू कर दी.
इसी बीच एक शख्स चेकिंग पॉइंट की तरफ बाइक से आते हुए दिखा. जिस पर पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन वह भागने के लिए तेज गति में बाइक को सर्विस रोड की तरफ भागने लगा. जब पुलिस उसे पकड़ने के लिए पीछा करती है तो बाइक सवार गोली चलाने लगता है. जिस पर पुलिस जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश पर गोली चलाती है. पुलिस की एक गोली बदमाश को लग जाती है और वह बाइक समेत जमीन पर गिर जाता है. इसके बाद पुलिस बदमाश को काबू करके को गिरफ्तार कर लेती है.
ये भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में एक घायल, दूसरा कॉम्बिंग में गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश साबिर बुलंदशहर कोतवाली देहात का रहने वाला है. इस पर अपराध के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल मिली है. ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडेय ने घटना के संबंध में बताया कि गिरफ्तार बदमाश चार साल पहले बीटा-2 थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में फरार चल रहा था. इस पर 25000 का इनाम घोषित किया जा चुका था. बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र से पकड़ा गया बदमाश टॉप 10 गेंगेस्टर की लिस्ट में शामिल है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप