नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा पुलिस ने महंगे शौक पूरे करने के लिए लूट और छिनैती की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. सेक्टर-58 थाने की टीम ने नोएडा सेक्टर 62 से आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से कारतूस, तमंचा, स्कूटी और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक शातिर अपराधी प्रियांशु तिवारी नोएडा सेक्टर 62 में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. इसी दौरान शक होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपी का एक साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया. इसके कब्जे से असलहा और कारतूस बरामद होने पर उससे सख्ती से पूछताछ की गई. पूछताछ में बदमाश ने वारदात की बात कबूल की है. फिलहाल पुलिस आरोपी की हिस्ट्रीशीट खंगालने में जुटी हुई है. शातिर बदमाश नोएडा के पुराना हैबतपुर गांव का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्कूटी और असलहे का इस्तेमाल लूट के लिए करता था.
नोएडा के एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में लूट कीन कई वरदात में शामिल होने की बात कबूल की है. उसने बताया कि स्कूटी से मयूर विहार के मार्केट सी-2 निवासी अपने साथी पिंटू के साथ मिलकर सेक्टर-62 के पास एक लड़की से मोबाइल फोन छीना था. नोएडा-62 में ही छिनइती की एक और वारदात को अंजाम दिया था. वह मोबाइल फोन खोड़ा के एक शख्स को दो हजार रुपए में बेच दिया था. उन पैसों से अपने लिए कपड़े खरीदे थे.
इसे भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में तमंचे के दम पर लूट करने वाला गिरफ्तार
आरोपी ने कोस्टगार्ड ऑफिस के गेट के पास भी छिनइती की वारदात कबूल की है. शातिर अपराधी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ में लूट की कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.