नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: थाना रबुपुरा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मिर्जापुर सर्विस रोड पर पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने घायल हो गया. आरोपी बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का चोर है और अपनी गैंग के साथ मिल कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस जल्द ही इसपर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करेगी.
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. खबर मिलते ही थाना रबुपुरा पुलिस ने इलाके में चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान पुलिस मिर्जापुर सर्विस रोड पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी.
पुलिस पर की फायरिंग
इसी बीच एक मोटरसाइकिल आते दिखाई दी. पुलिस टीम ने जब उसे रोकना चाहा तो वे उन पर फायरिंग कर भागने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया. पकड़े गए बदमाश की पहचान प्रवीण के रूप में हुई है. आरोपी मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला है.
डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी प्रवीण शातिर किस्म का वाहन चोर है. वो थाना चंदौस जिला अलीगढ़ का रहने वाला है. आरोपी इस समय खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद में रह कर अपने साथियों के साथ चोरी की वारदातों अंजाम दे रहा था.
'आरोपी ने अपने साथियों की जानकारी दी'
उन्होंने आगे बताया कि आरोपी के ऊपर वाहन चोरी के आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. आरोपी कई बार जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी बदमाश के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथियो के बारे में जानकारी दी है. उन आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. वहीं पकड़े गए बदमाश समेत सभी बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी.