ETV Bharat / city

नोएडा: अब रोडवेज बसों की होगी ट्रैकिंग, 'तीसरी आंख' से रखी जाएगी नजर - नोएडा डिपो के एआरएम अनुराग

नोएडा डिपो के एआरएम अनुराग ने बताया कि रोडवेज की सभी बसों में व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस (वीटीएस) लगे हैं. जिसकी मदद से रूट, स्पीड, हॉल्ट और ड्राइवर की हैबिट (हार्श ब्रेकिंग) पर नजर रखी जा सकेगी.

roadways bus live tracking
रोडवेज बसों की होगी ट्रैकिंग
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 10:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी रोडवेज अब बसों की लाइव ट्रैकिंग करेगा. यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाए गए हैं. रोडवेज विभाग अब बसों पर निगरानी बनाए रखेगा और उनकी लाइव लोकेशन भी ट्रेस की जाएगी. अक्सर बस चालकों की मनमानी और रूट डायवर्जन की शिकायतें मिलती रही है ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाए गए हैं.

रोडवेज बसों की होगी ट्रैकिंग
नोएडा डिपो के एआरएम अनुराग ने बताया कि रोडवेज की सभी बसों में व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस (वीटीएस) लगे हैं. जिसकी मदद से रूट, स्पीड, हॉल्ट और ड्राइवर की हैबिट (हार्श ब्रेकिंग) पर नजर रखी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस रोडवेज के लिए तीसरी आंख की तरह काम करती है. ऐसे में बसों की टाइमिंग, निर्धारित समय से बस चल रही है या नहीं, बस कहां कितनी देर रुके सहित कई चीज़ों पर नजर ऑफिस में बैठ कर रखी जा सकेगी.

'यात्रियों की सुविधा उद्देश्य'
एआरएम ने जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. मॉनिटरिंग के जरिए बस समय से चल रही और सुरक्षित चल रही है, इस पर नजर बनाये रखना है क्योंकि मुख्य उद्देश्य स्पीड पर लगाम कसना और सुरक्षा देना है.



'224 बसों में लगी डिवाइस'
नोएडा डिपो में तकरीबन 224 बसें फ्लीट में है, जिनमें व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगे हुए हैं. मुख्यालय स्तर पर भी इसकी निगरानी की जाएगी. नोएडा डिपो में जलने वाली अधिकतर बसें लंबे रूट पर नहीं चलती, डिपो पूरी तरीके से सीएनजी बेस्ड हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी रोडवेज अब बसों की लाइव ट्रैकिंग करेगा. यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाए गए हैं. रोडवेज विभाग अब बसों पर निगरानी बनाए रखेगा और उनकी लाइव लोकेशन भी ट्रेस की जाएगी. अक्सर बस चालकों की मनमानी और रूट डायवर्जन की शिकायतें मिलती रही है ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाए गए हैं.

रोडवेज बसों की होगी ट्रैकिंग
नोएडा डिपो के एआरएम अनुराग ने बताया कि रोडवेज की सभी बसों में व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस (वीटीएस) लगे हैं. जिसकी मदद से रूट, स्पीड, हॉल्ट और ड्राइवर की हैबिट (हार्श ब्रेकिंग) पर नजर रखी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस रोडवेज के लिए तीसरी आंख की तरह काम करती है. ऐसे में बसों की टाइमिंग, निर्धारित समय से बस चल रही है या नहीं, बस कहां कितनी देर रुके सहित कई चीज़ों पर नजर ऑफिस में बैठ कर रखी जा सकेगी.

'यात्रियों की सुविधा उद्देश्य'
एआरएम ने जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. मॉनिटरिंग के जरिए बस समय से चल रही और सुरक्षित चल रही है, इस पर नजर बनाये रखना है क्योंकि मुख्य उद्देश्य स्पीड पर लगाम कसना और सुरक्षा देना है.



'224 बसों में लगी डिवाइस'
नोएडा डिपो में तकरीबन 224 बसें फ्लीट में है, जिनमें व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगे हुए हैं. मुख्यालय स्तर पर भी इसकी निगरानी की जाएगी. नोएडा डिपो में जलने वाली अधिकतर बसें लंबे रूट पर नहीं चलती, डिपो पूरी तरीके से सीएनजी बेस्ड हैं.

Intro:यूपी रोडवेज विभाग बसों की लाइव ट्रैकिंग करेगा, यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से बस बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाए गए हैं। रोडवेज विभाग अब बसों पर निगरानी बनाए रखेगा और उनकी लाइव लोकेशन भी ट्रेस की जाएगी, अक्सर बस चालकों की मनमानी और रूट डायवर्जन की शिकायतें मिलती रही है ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाए गए हैं।


Body:"रोडवेज़ बसों पर नज़र रखेगी तीसरी आंख"
नोएडा डिपो के एआरएम अनुराग ने बताया कि रोडवेज की सभी बसों में व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस (वीटीएस) लगे हैं। जिसकी मदद से रूट, स्पीड, हॉल्ट और ड्राइवर की हैबिट (हार्श ब्रेकिंग)पर नज़र रखी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस रोडवेज के लिए तीसरी आंख की तरह काम करती है। ऐसे में बसों की टाइमिंग, निर्धारित समय से बस चल रही है या नहीं, बस कहां कितनी देर रुके सहित कई चीज़ों पर नजर ऑफिस में बैठ कर रखी जा सकेगी।

"यात्रियों की सुविधा उद्देश्य"
यारों में जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। मॉनिटरिंग के जरिए बस समय से चल रही और सुरक्षित चल रही है इसपर नज़र बनाये रखना है क्योंकि मुख्य उद्देश्य स्पीड पर लगाम कसना और सुरक्षा देना है।


Conclusion:"224 बसों में लगी डिवाइस"
नोएडा डिपो में तकरीबन 224 बसें फ्लीट में है, जिनमें व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगे हुए हैं। मुख्यालय स्तर पर भी इसकी निगरानी की जाएगी। नोएडा डिपो में जलने वाली अधिकतर बसें लंबे रूट पर नहीं चलती, डिपो पूरी तरीके से सीएनजी बेस्ड है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.