नई दिल्ली/नोएडा: यूपी रोडवेज अब बसों की लाइव ट्रैकिंग करेगा. यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाए गए हैं. रोडवेज विभाग अब बसों पर निगरानी बनाए रखेगा और उनकी लाइव लोकेशन भी ट्रेस की जाएगी. अक्सर बस चालकों की मनमानी और रूट डायवर्जन की शिकायतें मिलती रही है ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाए गए हैं.
'यात्रियों की सुविधा उद्देश्य'
एआरएम ने जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. मॉनिटरिंग के जरिए बस समय से चल रही और सुरक्षित चल रही है, इस पर नजर बनाये रखना है क्योंकि मुख्य उद्देश्य स्पीड पर लगाम कसना और सुरक्षा देना है.
'224 बसों में लगी डिवाइस'
नोएडा डिपो में तकरीबन 224 बसें फ्लीट में है, जिनमें व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगे हुए हैं. मुख्यालय स्तर पर भी इसकी निगरानी की जाएगी. नोएडा डिपो में जलने वाली अधिकतर बसें लंबे रूट पर नहीं चलती, डिपो पूरी तरीके से सीएनजी बेस्ड हैं.