नई दिल्ली/नोएडा: अब 'गुड मॉर्निंग' बोलकर आपका हाल नोएडा में 'गुड मॉर्निंग अभियान' के तहत ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोजाना सुबह जानेंगे. इस अभियान के तहत ना सिर्फ ट्रैफिक पुलिसकर्मी बल्कि डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी लोगों से सीधा संवाद करेंगे और सेल्फी लेंगे. चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात और चालान काटने के अलावा लोगों से सीधा संवाद कायम करेंगे.
पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संवाद
डीसीपी ट्रैफिक गणेश पी. साहा ने बताया कि अभियान कि मदद से पुलिस और पब्लिक के बीच दूरियां कम होंगी. अभियान की मदद से पुलिस की कार्यप्रणाली में भी फर्क देखने को मिलेगा और साथ ही शहर की समस्या और यातायात व्यवस्था संबंधित समस्यों के बारे में आम जनता से जानकारी मिलेगी. इसके जरिए सुबह की पुलिसिंग भी और मजबूत होगी, जिसकी आम जनता अपेक्षा करती है.
जनता से जुटाएंगे जानकारी
मिली जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल हेड कांस्टेबल और ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर अपने-अपने क्षेत्रों में सुबह 7:30 बजे ड्यूटी देंगे. संवाद के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी आम जनता से यातायात व्यवस्था से जुड़ी दिक्कत भी जानेंगे. 'गुड मॉर्निंग अभियान' का मकसद पुलिसकर्मी और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करना है.
रेड लाइट का लेफ्ट टर्न होगा फ्री
नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार और डीसीपी ट्रैफिक का ये बड़ा फैसला माना जा रहा है. सुबह-सुबह दफ्तर जाने वालों का नोएडा पुलिस हाल पूछेगी. नोएडा पुलिस आपके साथ सेल्फी भी लेगी. इसके अलावा नोएडा के चौराहों के लेफ्ट टर्न भी फ्री होंगे, जिससे रेड लाइट की टाइमिंग में कमी आएगी. नोएडा को ओर ज्यादा स्मार्ट बनाने के लिए डीसीपी ट्रैफिक ने ये फैसला लिया है.