नई दिल्ली/नोएडा : यूपी बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए बच्चों की तैयारी में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना आए इसके लिए यूपी पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है. यह अभियान 31 मार्च तक चलाया जाएगा.
बच्चे पुलिस बुला लेंगे
बोर्ड परीक्षाओं के बीच बैंड बाजा पार्टी या सार्वजनिक आयोजनों के दौरान बच्चों की पढ़ाई में अगर कोई दिक्कत आती है तो बच्चे 112 पर कॉल करके पुलिस बुला सकते हैं.
इसी कड़ी में यूपी पुलिस बोर्ड परीक्षाओं के दौरान 15 फरवरी से 31 मार्च तक ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. अगर कोई इसमें आरोपी पाया जाएगा तो पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.
बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों ने बताया कि एग्जाम के दौरान अकसर पार्टियों का आयोजन किया जाता है. जिससे उन्हें पढ़ने में काफी समस्या होती है, अगर लोगों से इस बात की शिकायत की जाए तो लोग घर तक लड़ने चले आते है.
लेकिन पुलिस के इस कदम से छात्रों को अब आसानी हो जाएगी छात्र 112 पर कॉल करके शिकायत कर सकते है. उनका नाम भी सामने नहीं आएगा.