ETV Bharat / city

कैसे खत्म हो अपराध? जब यूपी पुलिस का कंट्रोल रूम ही बन चुका है खंडहर! - Sanjeev Upadhya

गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रवेश करते ही सेक्टर 14ए में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया, जहां एसएसपी बैठते हैं. एसएसपी का एक और ऑफिस ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में बनाया गया है.

यूपी पुलिस का कंट्रोल रूम ही बन चुका है खंडहर
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 10:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी पुलिस अपराधियों पर काबू पाने का दम भरती है लेकिन यूपी पुलिस की इमारतें खुद ही बेदम हो चली है. आपको नोएडा में बना पुलिस कंट्रोल रूम की हालत दिखाए तो आप यकीन नहीं कर पाएंगे. 2005 में पूरी तरह से बनकर तैयार हुई इमारत आज खंडहर में तब्दील हो चुकी है. गंदगी चारों तरफ फैली हुई है.

गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी के दफ्तर को पुलिस कंट्रोल रूम कहा जाता है जहां पर एसएसपी के बाद लगभग पुलिस विभाग के सभी कार्यालय इसके अंडर आते हैं.

संवाददाता संजीव उपाध्याय की रिपोर्ट

टूटी पड़ी हैं खिड़कियां

इस इमारत की तमाम खिड़कियां टूटी पड़ी है, पौधे सूखे हुए हैं. जेनरेटर अरसे से पड़ा है जिसका बहुत वक्त से इस्तेमाल नहीं हुआ. चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. जंगल जैसे हालात ये बन गए हैं.शौचालयों की इतनी बदतर स्थिति कहीं नहीं देखी होगी. वहीं बात करे बिजली की खुली तारें तो कभी भी मौत को दावत दे सकती है.

गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रवेश करते ही सेक्टर 14ए में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया, जहां एसएसपी बैठते हैं. एसएसपी का एक और ऑफिस ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में बनाया गया है.

up police control room in noida sector 14 in damage situation
यूपी पुलिस का कंट्रोल रूम ही बन चुका है खंडहर

जिले का सबसे पुराना कंट्रोल रूम सेक्टर 14 ए है जिसकी देखरेख ना होने होने के चलते इसकी पूरी इमारत जर्जर हो चुकी है. वही पूरा में फैली गंदगी और बिजली के खुले चैंबर इसकी सच्चाई बयां कर रहे हैं.

एसएसपी कार्यालय का क्या बुरा हाल है ये किसी से छिपा नहीं है, पर यहां कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है. सेक्टर 14ए स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को अगर समय रहते देखरेख नहीं की गई तो वह दिन दूर नहीं जब पुलिस कंट्रोल रूम एक इतिहास बनकर रह जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी पुलिस अपराधियों पर काबू पाने का दम भरती है लेकिन यूपी पुलिस की इमारतें खुद ही बेदम हो चली है. आपको नोएडा में बना पुलिस कंट्रोल रूम की हालत दिखाए तो आप यकीन नहीं कर पाएंगे. 2005 में पूरी तरह से बनकर तैयार हुई इमारत आज खंडहर में तब्दील हो चुकी है. गंदगी चारों तरफ फैली हुई है.

गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी के दफ्तर को पुलिस कंट्रोल रूम कहा जाता है जहां पर एसएसपी के बाद लगभग पुलिस विभाग के सभी कार्यालय इसके अंडर आते हैं.

संवाददाता संजीव उपाध्याय की रिपोर्ट

टूटी पड़ी हैं खिड़कियां

इस इमारत की तमाम खिड़कियां टूटी पड़ी है, पौधे सूखे हुए हैं. जेनरेटर अरसे से पड़ा है जिसका बहुत वक्त से इस्तेमाल नहीं हुआ. चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. जंगल जैसे हालात ये बन गए हैं.शौचालयों की इतनी बदतर स्थिति कहीं नहीं देखी होगी. वहीं बात करे बिजली की खुली तारें तो कभी भी मौत को दावत दे सकती है.

गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रवेश करते ही सेक्टर 14ए में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया, जहां एसएसपी बैठते हैं. एसएसपी का एक और ऑफिस ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में बनाया गया है.

up police control room in noida sector 14 in damage situation
यूपी पुलिस का कंट्रोल रूम ही बन चुका है खंडहर

जिले का सबसे पुराना कंट्रोल रूम सेक्टर 14 ए है जिसकी देखरेख ना होने होने के चलते इसकी पूरी इमारत जर्जर हो चुकी है. वही पूरा में फैली गंदगी और बिजली के खुले चैंबर इसकी सच्चाई बयां कर रहे हैं.

एसएसपी कार्यालय का क्या बुरा हाल है ये किसी से छिपा नहीं है, पर यहां कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है. सेक्टर 14ए स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को अगर समय रहते देखरेख नहीं की गई तो वह दिन दूर नहीं जब पुलिस कंट्रोल रूम एक इतिहास बनकर रह जाएगा.

Intro:नोएडा---
नोएडा के सेक्टर 14ए स्थित पुलिस कंट्रोल रूम का हाल ये है कि 2005 में पूरी तरीके से बन कर तैयार इमारत आज देख रेख न होने के चलते खंडहर और गंदगी स्थान बनता जा रहा है।ये कंट्रोल रूम नोएडा में प्रवेश करते ही दिख जाएगा , पर वहां की बदहाल हालत को देखने वाला कोई नही है।


Body:गौतम बुध नगर के एसएसपी का कार्यालय पुलिस को कंट्रोल रूम कहा जाता है जहां पर एसएसपी के बाद करीब-करीब पुलिस विभाग के सभी कार्यालय उसके अंडर में आते हैं , गौतम बुध नगर जिले में प्रवेश करते हैं सेक्टर 14ए में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया जहां एसएसपी बैठते हैं ए कंट्रोल रूम आज भी है पर एसएसपी की एक और ऑफिस ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में बनाई गई है जिले का सबसे पुराना कंट्रोल रूम सेक्टर 14 ए है जिसकी देखरेख न होने होने के चलते पूरी इमारत जर्जर हालत में पहुंच गई है वही पूरा कैंपस गंदगी और बिजली के खुले चैंबर सच्चाई बयां कर रहे हैं , एसएसपी कार्यालय का क्या बुरा हाल है यह किसी से छिपा नहीं है पर कोई ध्यान देने को अधिकारी लगता है राजी नहीं है एसएसपी भले ही विशेष परिस्थितियों में यहां पर बैठते हैं पर एसपी टॉपिक का पूरा अमला यही रहता है जहा से लाखों रुपए महीना वसूला जाता है सलाम जमा करके, पुलिस कंट्रोल रूम का हाल देख कर यह कहा जा सकता है कि कभी नोएडा का महत्वपूर्ण कार्यालय आज उपेक्षा का शिकार हुआ पड़ा है।


Conclusion:सेक्टर 14ए स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को अगर समय रहते देखरेख नहीं की गई तो वह दिन दूर नहीं जब पुलिस कंट्रोल रूम एक इतिहास बनकर रह जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.