ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा पहुंचे सीएम योगी, एक्सपो मार्ट में पीएम के कार्यक्रम से पहले ले रहे सुरक्षा का जायजा - ग्रेटर नोएडा आएंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को ग्रेटर नोएडा पहुंच गए. यहां पर सबसे पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट का दौरा करेंगे और उसके बाद गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

delhi news
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 4:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं. वह जेवर में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे. उसके बाद एक्सपो मार्ट के लिए रवाना होंगे. इंडिया एक्सपो मार्ट पर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है. पुलिस कमिश्नर व जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया है. पीएम मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी एक्सपो मार्ट में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर विधानसभा के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद है लगभग 45 मिनट तक एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद योगी आदित्यनाथ वहां से सीधे गौतम बुद्ध नगर विश्वविद्यालय की ओर रवाना हुए है.

ग्रेटर नोएडा में 12 सितंबर से होने वाले डेयरी समिट में प्रधानमंत्री के होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए एसपीजी के जवान इंडिया एक्सपो मार्ट में तैनात है. डॉग स्क्वाड टीम ने भी इंडिया एक्सपो मार्ट में सघन चेंकिग अभियान चलाया. इससे पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में पहुंचे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया था.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ

एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड डेरी समिट 2022 का आयोजन 12 सितंबर से होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेंगे. इसके अलावा विदेशों से 280 डेलिगेट्स भी शिरकत करेंगे. इसको लेकर उत्तर प्रदेश के हर जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जिले के सभी हिस्सों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही धारा 144 लागू की गई है. इसके अंतर्गत यह आदेश जारी किया गया है कि कोई भी प्राइवेट व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा 8 सितंबर से 15 सितंबर तक ड्रोन का संचालन नहीं करेंगे. यदि कोई इस नियम का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर

नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं. वह जेवर में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे. उसके बाद एक्सपो मार्ट के लिए रवाना होंगे. इंडिया एक्सपो मार्ट पर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है. पुलिस कमिश्नर व जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया है. पीएम मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी एक्सपो मार्ट में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर विधानसभा के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद है लगभग 45 मिनट तक एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद योगी आदित्यनाथ वहां से सीधे गौतम बुद्ध नगर विश्वविद्यालय की ओर रवाना हुए है.

ग्रेटर नोएडा में 12 सितंबर से होने वाले डेयरी समिट में प्रधानमंत्री के होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए एसपीजी के जवान इंडिया एक्सपो मार्ट में तैनात है. डॉग स्क्वाड टीम ने भी इंडिया एक्सपो मार्ट में सघन चेंकिग अभियान चलाया. इससे पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में पहुंचे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया था.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ

एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड डेरी समिट 2022 का आयोजन 12 सितंबर से होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेंगे. इसके अलावा विदेशों से 280 डेलिगेट्स भी शिरकत करेंगे. इसको लेकर उत्तर प्रदेश के हर जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जिले के सभी हिस्सों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही धारा 144 लागू की गई है. इसके अंतर्गत यह आदेश जारी किया गया है कि कोई भी प्राइवेट व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा 8 सितंबर से 15 सितंबर तक ड्रोन का संचालन नहीं करेंगे. यदि कोई इस नियम का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर

Last Updated : Sep 11, 2022, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.