ETV Bharat / city

यूपी के मंत्री ने ओखला पक्षी विहार में 'बर्ड फेस्टिवल' का किया उद्घाटन

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 5:08 PM IST

यूपी के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने विश्व आद्र दिवस के मौके पर ओखला पक्षी विहार में बर्ड फेस्टिवल 2021 का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ओखला पक्षी विहार पर्यटकों को रिझाने में सफल रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विकास की जो भी संभावनाएं होंगी, उनपर काम किया जाएगा. मंत्री ने आगे कहा कि इको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी रोडमैप तैयार किया गया है.

okhala bird scantuary  noida bird festival  Dara Singh Chauhan Bird Festival inauguration  Dara Singh Chauhan Bird Festival Okhla Birds scantuary  Bird Festival inauguration Okhla Birds scantuary
दारा सिंह चौहान बर्ड फेस्टिवल उद्घाटन दारा सिंह चौहान बर्ड फेस्टिवल उद्घाटन ओखला पक्षी विहार दारा सिंह चौहान बर्ड फेस्टिवल ओखला पक्षी विहार बर्ड फेस्टिवल उद्घाटन ओखला पक्षी विहार

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान मंगलवार को नोएडा के ओखला पक्षी विहार पहुंचे. जहां मंत्री ने विश्व वेटलैंड दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश बर्ड फेस्टिवल 2021 का शुभारंभ किया. इस अवसर पर ओखला पक्षी विहार में विशेष आयोजन हुआ हैं. हर साल बर्ड फेस्टिवल के लिए प्रदेश में किसी एक स्थान को बड़े आयोजन के लिए चुना जाता है. इस बार फेस्टिवल के लिए ओखला पक्षी विहार को चुना गया है.

बर्ड फेस्टिवल का उद्घाटन करते मंत्री दारा सिंह चौहान
'ईको टूरिज्म बोर्ड का होगा गठन'

वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बर्ड फेस्टिवल मनाया जा रहा है, इसी क्रम में नोएडा से इसकी शुरुआत हुई है. ओखला पक्षी विहार पर्यटकों को रिझाने में सफल रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विकास की जो भी संभावनाएं होंगी, उनपर काम किया जाएगा. मंत्री ने आगे कहा कि इको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी रोडमैप तैयार किया गया है. इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इको टूरिज्म बोर्ड का गठन कर के उसके माध्यम से काफी तेजी से ईको टूरिज्म को बढ़ावा देंगे. दुधवा नेशनल पार्क में ईको टूरिज्म की वजह से फुटफॉल में काफी बढ़ोतरी देखी गई है.


'ग्रीन कवर में हुई बढ़ोतरी'

लगातर बढ़ रहे वायु प्रदूषण के सवाल पर मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि जहां पर समावेशी विकास, औद्योगिकरण के चलते लोगों को रोजगार देना होगा तो निश्चित तौर पर फर्क देखने को मिलेगा. पेड़-पौधे भी काटे जाते हैं, जिसके चलते पर्यावरण प्रभावित होता है. पर्यावरण संरक्षण के लिए 'वन मैन वन ट्री' योजना पर काम किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में ग्रीन कवर पहले 6 प्रतिशत के करीब था, जो बढ़कर अब 9.18 प्रतिशत तक हो चुका है.

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान मंगलवार को नोएडा के ओखला पक्षी विहार पहुंचे. जहां मंत्री ने विश्व वेटलैंड दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश बर्ड फेस्टिवल 2021 का शुभारंभ किया. इस अवसर पर ओखला पक्षी विहार में विशेष आयोजन हुआ हैं. हर साल बर्ड फेस्टिवल के लिए प्रदेश में किसी एक स्थान को बड़े आयोजन के लिए चुना जाता है. इस बार फेस्टिवल के लिए ओखला पक्षी विहार को चुना गया है.

बर्ड फेस्टिवल का उद्घाटन करते मंत्री दारा सिंह चौहान
'ईको टूरिज्म बोर्ड का होगा गठन'

वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बर्ड फेस्टिवल मनाया जा रहा है, इसी क्रम में नोएडा से इसकी शुरुआत हुई है. ओखला पक्षी विहार पर्यटकों को रिझाने में सफल रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विकास की जो भी संभावनाएं होंगी, उनपर काम किया जाएगा. मंत्री ने आगे कहा कि इको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी रोडमैप तैयार किया गया है. इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इको टूरिज्म बोर्ड का गठन कर के उसके माध्यम से काफी तेजी से ईको टूरिज्म को बढ़ावा देंगे. दुधवा नेशनल पार्क में ईको टूरिज्म की वजह से फुटफॉल में काफी बढ़ोतरी देखी गई है.


'ग्रीन कवर में हुई बढ़ोतरी'

लगातर बढ़ रहे वायु प्रदूषण के सवाल पर मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि जहां पर समावेशी विकास, औद्योगिकरण के चलते लोगों को रोजगार देना होगा तो निश्चित तौर पर फर्क देखने को मिलेगा. पेड़-पौधे भी काटे जाते हैं, जिसके चलते पर्यावरण प्रभावित होता है. पर्यावरण संरक्षण के लिए 'वन मैन वन ट्री' योजना पर काम किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में ग्रीन कवर पहले 6 प्रतिशत के करीब था, जो बढ़कर अब 9.18 प्रतिशत तक हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.