नई दिल्ली/नोएडा: यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. जिसमें आज पहली पाली में हाईस्कूल के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, पहले दिन हिंदी के पेपर की परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. वहीं एग्जाम देने आए परीक्षार्थियों का कहना था कि हिंदी का पेपर तैयारी के अनुरूप आया हुआ था और उसे देने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई. वहीं सुरक्षा व्यवस्था से भी छात्रों के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, क्योंकि सभी परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई.
बोर्ड की परीक्षा
बता दें कि बोर्ड की परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए प्रशासन ने पहले से कमर कस ली थी. जिसको लेकर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं कराई गई. वहीं हर परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की निगरानी रही, जिसमे को 7 जोन और 16 सेक्टरों में बांटा गया है. साथ ही जिले में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. इन केंद्रों पर 38869 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं हाईस्कूल में 20803 और इंटरमीडिएट में 18066 छात्र व छात्राएं परीक्षा देंगे.
परीक्षार्थियों ने उम्मीद जताई कि आने वाले पेपर भी तैयारी के अनुसार अच्छे ही होंगे. साथ ही टीचरों का धन्यवाद भी किया