नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब आगरा से आ रही दो टूरिस्ट बसें आपस में टकरा गई. साथ ही पीछे से आ रही एक कार भी भिड़ गई और उसमें बैठे चार लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
तीन गाड़ियों की भिड़ंत
दरअसल, ग्रेनो के थाना दनकौर क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे पर आगरा से आ रही दो टूरिस्ट बसें आपस में उस समय टकरा गईं, जब आगे चल रही बस के ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक मार दिया, जिसके कारण पीछे से आ रही बस टकरा गई.
घटना के संबंध में पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि ये घटना आगे चल रही बस के ड्राइवर के अचानक ब्रेक मारने के कारण हुई है. मामले की जांच की जा रही है.