नई दिल्ली/नोएडा: दो अलग-अलग क्षेत्रों से पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला सेक्टर 39 थाना क्षेत्र का है. जहां एटीएम बदलकर फ्रॉड करने वाले एक युवक को पुलिस ने लोगों की मदद से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश ने एटीएम पर पैसे निकालने आए युवक का एटीएम बदल लिया और एटीएम से 40 हजार रुपये निकाल लिए.
पीड़ित ने जब अपने मोबाइल पर मैसेज देखा तो शोर मचाया. जिसके बाद लोगों ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा फरार हो गए. एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी से जानकारी ली जा रही है कि उसके गैंग में और कितने बदमाश शामिल हैं. आरोपी के पास से एटीएम का डाटा चोरी करने वाली मशीन भी बरामद की है.
वहीं ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त हनीफ पुत्र खुर्शीद पलवल जिले के घाघौट का रहने वाला है. उससे पूछताछ की जा रही है.