ETV Bharat / city

लोकसभा चुनाव के लिए EC ने कसी कमर, अधिकारियों के लिए किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सभी नोडल अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

author img

By

Published : Mar 24, 2019, 4:50 AM IST

Updated : Mar 24, 2019, 1:52 PM IST

अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

नई दिल्ली/ नोएडा: लोक सभा निर्वाचन 2019 के मतदान को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सभी नोडल अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी बीएन सिंह ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी और निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी अपनी अपनी ड्यूटी के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षर से पालन सुनिश्चित करते हुए लोकसभा के मतदान को संपन्न कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम


उन्होंने स्पष्ट किया यदि कोई भी अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही बरतेगे तो उनके संबंध में भारत निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी. जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि निर्वाचन के दौरान जिन अधिकारियों को वाहन आवंटित किए गए हैं उन सभी में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है और उनकी लोकेशन का सर्विलेंस किया जा रहा है. यदि कोई अधिकारी अपनी ड्यूटी क्षेत्र से बाहर वाहनों का प्रयोग करते हुए पाए जाएंगे तो उनके विरुद्ध आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी.

नई दिल्ली/ नोएडा: लोक सभा निर्वाचन 2019 के मतदान को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सभी नोडल अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी बीएन सिंह ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी और निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी अपनी अपनी ड्यूटी के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षर से पालन सुनिश्चित करते हुए लोकसभा के मतदान को संपन्न कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम


उन्होंने स्पष्ट किया यदि कोई भी अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही बरतेगे तो उनके संबंध में भारत निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी. जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि निर्वाचन के दौरान जिन अधिकारियों को वाहन आवंटित किए गए हैं उन सभी में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है और उनकी लोकेशन का सर्विलेंस किया जा रहा है. यदि कोई अधिकारी अपनी ड्यूटी क्षेत्र से बाहर वाहनों का प्रयोग करते हुए पाए जाएंगे तो उनके विरुद्ध आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी.

अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम.

नोएडा : लोक सभा निर्वाचन 2019 के मतदान को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सभी नोडल अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी बीएन सिंह ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी और निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी अपनी अपनी ड्यूटी के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षर से पालन सुनिश्चित करते हुए लोकसभा के मतदान को संपन्न कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे.

उन्होंने स्पष्ट किया यदि कोई भी अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही बरतेगे तो उनके संबंध में भारत निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी. जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि निर्वाचन के दौरान जिन अधिकारियों को वाहन आवंटित किए गए हैं उन सभी में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है और उनकी लोकेशन का सर्विलेंस किया जा रहा है. यदि कोई अधिकारी अपनी ड्यूटी क्षेत्र से बाहर वाहनों का प्रयोग करते हुए पाए जाएंगे तो उनके विरुद्ध आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी.


अधिकारीगण को निर्वाचन के दौरान जो दायित्व सौपे गए हैं उनका दृढ़ता से निर्वहन करते हुए निर्वाचन ड्यूटी को पूर्ण करने की कार्रवाई करें. ताकि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके.जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को यह भी आश्वस्त किया है कि निर्वाचन ड्यूटी में सही कार्य करने वाले सभी अधिकारियों को जिला प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा और उनकी प्रत्येक कठिनाई को दूर करने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा.

आयोजित प्रशिक्षण में समस्त जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का यह भी आह्वान किया गया कि उनके द्वारा मतदान से पूर्व एवं मतदान के दिन तथा मतदान समाप्ति तक जो कार्यवाही उनके द्वारा की जानी है इस संबंध में उन्हें निरंतर रूप से व्यापक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है और यह तीसरा प्रशिक्षण है. उनकी ड्यूटी के दायित्व के संबंध में उन्हें स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया है. अतः सभी जोनल एवं  सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी कार्य योजना तैयार करते हुए अपने कार्य को अंजाम देंगे. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट ईवीएम मशीन एवं वीवीपेट मशीन के संचालन का गहनता के साथ अध्ययन कर लें.मतदान के दिन मतदान से पूर्व माकपोल कराने एवं उसके उपरांत निर्धारित समय पर मतदान शुरू कराने तथा समाप्ति तक संपूर्ण मतदान आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न हो इसके लिए गहनता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें. ताकि उन्हें अपनी ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े.


Last Updated : Mar 24, 2019, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.