नई दिल्ली/ नोएडा: लोक सभा निर्वाचन 2019 के मतदान को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सभी नोडल अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी बीएन सिंह ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी और निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी अपनी अपनी ड्यूटी के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षर से पालन सुनिश्चित करते हुए लोकसभा के मतदान को संपन्न कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.
उन्होंने स्पष्ट किया यदि कोई भी अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही बरतेगे तो उनके संबंध में भारत निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी. जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि निर्वाचन के दौरान जिन अधिकारियों को वाहन आवंटित किए गए हैं उन सभी में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है और उनकी लोकेशन का सर्विलेंस किया जा रहा है. यदि कोई अधिकारी अपनी ड्यूटी क्षेत्र से बाहर वाहनों का प्रयोग करते हुए पाए जाएंगे तो उनके विरुद्ध आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी.