ETV Bharat / city

अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में महिला सहित तीन तस्कर गिरफ्तार - नोएडा में क्राइम की घटना

नोएडा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार (Liquor smuggling in Noida) करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक महिला और दो पुरुष शामिल है.

नोएडा में शराब की तस्करी
नोएडा में शराब की तस्करी
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 12:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के दो अलग-अलग थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार (Liquor smuggling in Noida) करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं.


नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस व आबकारी टीम द्वारा सरकारी देशी शराब के ठेके पर प्रिन्ट रेट से अधिक दाम पर शराब बेचने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त की पहचान इन्द्रपाल सिंह निवासी मुरादाबाद के रुप में हुई है, जो प्रिंट रेट से अधिक दाम लेकर शराब बेच रहा था, जिसके सम्बन्ध में आईपीसी धारा 408 व आबकारी अधिनियम 64 के तहत एफआईआर पंजीकृत है. अभियुक्त इन्द्रपाल सिंह सरकारी देशी शराब के ठेके पर नौकरी करता था तथा वह प्रत्येक पव्वे पर 5 रूपये अधिक लेकर शराब बेच रहा था. इस सूचना पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा जाँच कर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया.

नोएडा में शराब की तस्करी

ये भी पढ़ें: नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में शातिर स्नैचर घायल, अस्पताल में भर्ती


दूसरा मामले में नोएडा थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा महिला अभियुक्ता सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. महिला तस्कर अभियुक्ता गीता पत्नी भूपेन्द्र को ग्राम सर्फाबाद से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 336 पव्वे शराब देशी संतरा मार्का बरामद हुआ है. अभियुक्त संजय पुत्र किरण पाल को बियर के ठेके के सामने से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 5.4 लीटर अवैध मिलावटी शराब और 1.5 किलो ग्राम यूरिया बरामद हुई है.

गौतम बुध नगर डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के हैं. इनके द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार काफी समय से किया जा रहा है. पुलिस ने इनके अन्य अपराधिक मामलों को जाचने के लिए एक टीम का घठन कर दिया हैं और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यदि आपके क्षेत्र में आसपास कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थ (जैसे ड्रग्स, गांजा, शराब) अवैध रूप से बेच रहा है या तस्करी कर रहा है तो आप उसकी जानकारी गौतमबुद्धनगर पुलिस के फोन नंबर- 8851065641 पर व्हाट्सएप/कॉल के माध्यम से हमारे साथ साझा करे सकते हैं. आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के दो अलग-अलग थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार (Liquor smuggling in Noida) करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं.


नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस व आबकारी टीम द्वारा सरकारी देशी शराब के ठेके पर प्रिन्ट रेट से अधिक दाम पर शराब बेचने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त की पहचान इन्द्रपाल सिंह निवासी मुरादाबाद के रुप में हुई है, जो प्रिंट रेट से अधिक दाम लेकर शराब बेच रहा था, जिसके सम्बन्ध में आईपीसी धारा 408 व आबकारी अधिनियम 64 के तहत एफआईआर पंजीकृत है. अभियुक्त इन्द्रपाल सिंह सरकारी देशी शराब के ठेके पर नौकरी करता था तथा वह प्रत्येक पव्वे पर 5 रूपये अधिक लेकर शराब बेच रहा था. इस सूचना पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा जाँच कर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया.

नोएडा में शराब की तस्करी

ये भी पढ़ें: नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में शातिर स्नैचर घायल, अस्पताल में भर्ती


दूसरा मामले में नोएडा थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा महिला अभियुक्ता सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. महिला तस्कर अभियुक्ता गीता पत्नी भूपेन्द्र को ग्राम सर्फाबाद से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 336 पव्वे शराब देशी संतरा मार्का बरामद हुआ है. अभियुक्त संजय पुत्र किरण पाल को बियर के ठेके के सामने से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 5.4 लीटर अवैध मिलावटी शराब और 1.5 किलो ग्राम यूरिया बरामद हुई है.

गौतम बुध नगर डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के हैं. इनके द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार काफी समय से किया जा रहा है. पुलिस ने इनके अन्य अपराधिक मामलों को जाचने के लिए एक टीम का घठन कर दिया हैं और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यदि आपके क्षेत्र में आसपास कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थ (जैसे ड्रग्स, गांजा, शराब) अवैध रूप से बेच रहा है या तस्करी कर रहा है तो आप उसकी जानकारी गौतमबुद्धनगर पुलिस के फोन नंबर- 8851065641 पर व्हाट्सएप/कॉल के माध्यम से हमारे साथ साझा करे सकते हैं. आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.