ETV Bharat / city

नोएडा : नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार - नोएडा क्राइम

पुलिस जांच कर रही है कि इन तीनों शातिरों ने नौकरी के नाम पर कितने लोगों को चूना लगाया है.

noida sector 20 police
noida sector 20 police
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 12:29 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : यूपी के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा शहर में बहुत से ऐसे शातिर हैं जो नौकरी देने के नाम पर भोले-भाले युवकों को ठगने का काम कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर-20 में सामने आया है, जिसमें पुलिस ने सेक्टर-2 से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी.

पुलिस की गिरफ्त में 3 शातिर

सेक्टर-2 से किए गए गिरफ्तार

नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठने वाले तीनों वांछित अपराधियों को बी-64 सेक्टर-2 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में चंदन पुत्र बलदेव राज निवासी मकान नंबर 119/9 दयालबाग जिला जींद हरियाणा, अंकित पुत्र आनंद सिंह निवासी करवेडी जिला सोनीपत हरियाणा और शुभम पुत्र नरेश बंसल निवासी 30 /298 गोवाना रोड सोनीपत हरियाणा शामिल हैं.

फरार चल रहे थे आरोपी

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि इनके खिलाफ मुकदमा लिखा गया था. इस मामले की जांच चल रही थी और यह तीनों आरोपी फरार चल रहे थे. आज तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके आपराधिक इतिहास के साथ ही इनके द्वारा अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की गई है. इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा : यूपी के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा शहर में बहुत से ऐसे शातिर हैं जो नौकरी देने के नाम पर भोले-भाले युवकों को ठगने का काम कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर-20 में सामने आया है, जिसमें पुलिस ने सेक्टर-2 से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी.

पुलिस की गिरफ्त में 3 शातिर

सेक्टर-2 से किए गए गिरफ्तार

नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठने वाले तीनों वांछित अपराधियों को बी-64 सेक्टर-2 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में चंदन पुत्र बलदेव राज निवासी मकान नंबर 119/9 दयालबाग जिला जींद हरियाणा, अंकित पुत्र आनंद सिंह निवासी करवेडी जिला सोनीपत हरियाणा और शुभम पुत्र नरेश बंसल निवासी 30 /298 गोवाना रोड सोनीपत हरियाणा शामिल हैं.

फरार चल रहे थे आरोपी

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि इनके खिलाफ मुकदमा लिखा गया था. इस मामले की जांच चल रही थी और यह तीनों आरोपी फरार चल रहे थे. आज तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके आपराधिक इतिहास के साथ ही इनके द्वारा अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की गई है. इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.