नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंची महिला में मंकीपॉक्स का लक्षण दिखने से हड़कंप मच गया है. महिला अपने पति के साथ मंकीपॉक्स बीमारी की जांच कराने अस्पताल पहुंची थी. इस संबंध में जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. महिला को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.
महिला का सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे स्थित लैब भेजा गया है. महिला की आयु 47 वर्ष बताई जा रही है. महिला के मुंह और शरीर पर मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद सैंपल लिए गए हैं. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. महिला को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. साथ ही महिला की निगरानी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जाएगा. जब तक रिपोर्ट नहीं आती इस संबंध में अन्य कोई जानकारी दे पाना संभव नहीं है. फिलहाल महिला होम आइसोलेशन में रहेगी और स्वास्थ्य विभाग उसकी निगरानी करेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप