नई दिल्ली/नोएडा: पारिवारिक विवाद के बाद जब पत्नी घर छोड़कर चली गई तो उसका बदला अपनी छह साल की बेटी पर अत्याचार कर निकाली. बेटी के शरीर को माचिस की तीली से जगह-जगह जला डाला (Daughter burned with matchstick in Noida). पड़ाेसी राजेश रांगरा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है. मामला हाईटेक सिटी नोएडा के सेक्टर 21 का है.
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-21 में रहने वाले राजेश रांगरा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में कहा गया है कि उनके पड़ोस में गणेश नाम का व्यक्ति रहता है. उसकी पत्नी उनके घर के पास एक घर में काम करने आती थी. शिकायत के मुताबिक, गणेश और उसकी पत्नी के बीच हुए किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद पत्नी घर छोड़कर गई. गणेश ने अपनी 6 साल की मासूम बेटी पर गुस्सा निकालते (daughter tortured in noida) हुए माचिस की तीली से उसे दाग दिया (Daughter burned with matchstick in Noida). दंपती काे दो बेटी और एक बेटा है. शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
![प्राथमिकी की कापी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-kalyugi-pita-vis-dl10007_02092022192304_0209f_1662126784_388.jpg)
इसे भी पढ़ेंः हैवान बनी सौतेली मां, 6 साल की बच्ची पर डाला खौलता तेल, चिमटे से दागा
इसे भी पढ़ेंः बार-बार पेशाब करने पर आंगनवाड़ी शिक्षिका ने बच्चे का प्राइवेट पार्ट जलाया
नोएडा के थाना सेक्टर 20 प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि 31 जुलाई को गणेश की छह वर्षीय बेटी राजेश रांगरा के घर आई थी. उसने पिता द्वारा माचिस की तीली से दागने (Daughter burned with matchstick in Noida) के बारे में बताया. रांगरा ने इस मामले की शिकायत बाल कल्याण समिति से की. समिति ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद राजेश ने थाना सेक्टर-20 में शिकायत दी. पुलिस ने धारा-324 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आराेपी पिता की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.