नई दिल्ली/नोएडा: भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार काे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Horrors Remembrance Day) पर मौन जुलूस निकाला. रविवार को गौतमबुद्ध नगर के सभी 11 मंडलों में मुख्य मार्गों से मौन जुलूस (Silent procession in Noida) निकाला गया. इस जुलूस में सभी कार्यकर्ता हाथों में बैनर, तिरंगा झंडा और विभाजन के दर्द से जुड़ी तख्तियां लेकर शामिल हुए.
सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने दनकौर में मौन जुलूस का नेतृत्व किया. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और सदस्य विधान परिषद, जिला प्रभारी सत्यपाल सैनी ने दादरी देहात मंडल के लहरली में जुलूस का नेतृत्व करते हुए कहा कि एक परिवार के हाथों में देश की कमान सौंपने की शर्त पर देश का विभाजन विभाजन किया गया था. 1947 में हुए देश के विभाजन के दर्द की स्मृति (Partition Horrors Remembrance Day in noida) में मौन जुलूस निकला गया है.
इसे भी पढ़ेंः नोएडा के पुलिस कमिश्नर की अगुवाई में निकली 5 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा
भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जुलूस का नेतृत्व किया. उन्हाेंने बताया कि आज पूरे देश में एक साथ एक ही समय पर मौन जुलूस (Silent procession in Noida) निकाला जा रहा है. वही दादरी विधायक तेजपाल नागर ने सूरजपुर मंडल के जीटा में तथा अभियान के जिला संयोजक व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र नागर ने जारचा, सदस्य विधान परिषद नरेंद्र भाटी ने कासना में, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने जेवर में, क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने रबुपुरा में, क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स ने दादरी नगर में, सदस्य जिला पंचायत देवा भाटी ने ग्रेटर नोएडा में, ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र प्रमुख ने छपरौला में, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बिजेंद्र भाटी दनकौर में जुलूस का प्रतिनिधित्व किया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से दादरी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित, जिला महामंत्री मनोज गर्ग, धर्मेन्द्र कोरी, जिला उपाध्यक्ष पवन रावल, सेवानन्द शर्मा, सुनील भाटी, गजेंद्र मावी, राहुल पंडित व मीडिया प्रभारी करमवीर आर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.