नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 21 में दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत (Four laborers died due to wall collapse) के मामले में पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक सहित पांच लोगों को निर्माण कराए जाने के संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी किया है. प्राधिकरण के ये पांचों अधिकारी नाले के मरम्मत प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं. उनसे 3 दिन के अंदर मामले में अपना लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.
नोएडा के सेक्टर 21 स्थित जलवायु विहार में नाला मरम्मत के दौरान दीवार के गिरने से चार मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस ने प्राधिकरण के डीजीएम समेत पांच अधिकारियों को नोटिस भेजा है. नोटिस में पांचों को मामले में बयान दर्ज कराने और पूरे डॉक्यमेंट्स उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें : ओमेक्स सोसाइटी से अतिक्रमण हटाने के लिए 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम
नाले की मरम्मत कार्य के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एमडी प्रोजेक्ट एंड कंस्ट्रक्शन को ठेका दिया था. ठेकेदार अर्जुन यादव व सुंदर यादव के निर्देशन में मरम्मत के काम में लापरवाही बरती जा रही थी. इसी दौरान दस फीट ऊंची दीवार का 70 मीटर हिस्सा भरभरा कर गिर गया जिसमें 12 मजदूर दब गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को मलबे से बाहर निकाला, जिनमें चार लोगों की मौत हो गई.
नोएडा पुलिस की विवेचना में पता चला कि नाले के मरम्मत ठेके से प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी समेत पांच लोग जुड़े हुए हैं. विवेचना में यह बात भी सामने आई है कि इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों की तरफ से भी लापरवाही बरती गई. प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों, सुपरवाइजर, इंजीनियर आदि की तरफ से भी गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नाले की मरम्मत के दौरान दीवार के जर्जर होने की जानकारी सुपरवाइजर को दी गई थी. अब पुलिस इसकी जांच में जुटी है कि सुपरवाइजर ने इंजीनियर व प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी या नहीं.
इस मामले में पुलिस ने प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी, मैनेजर गिरीश, जेई शेखर, सुपरवाईजर भागीरथ व वीरपाल को नोटिस भेजा है. जिन्हें 3 दिन के अंदर जांच अधिकारी के समक्ष पेश होकर दस्तावेज के साथ बयान देना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप