ETV Bharat / city

नोएडा CWG भूखंड विवाद: SC का आदेश- नीलामी कर पैसे वापस करे प्राधिकरण - 2010 कॉमनवेल्थ गेम नोएडा होटल

नोएडा प्राधिकरण और निजी संस्थाओं के बीच लंबे समय से चल रहे गतिरोध को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्राधिकरण 3 महीने के अंदर 25 भूखंडों का नीलामी करके उनसे प्राप्त होने वाली राशि में सही याचिकाकर्ताओं की जमा रकम का भुगतान ब्याज के साथ करें.

SC said Noida Authority e-auction of 25 plots of hotels
नोएडा प्राधिकरण
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 10:48 AM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा प्राधिकरण और निजी संस्थाओं के बीच लंबे समय से चल रहे गतिरोध को लेकर अहम फैसला सुनाया है. कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान नोएडा में फाइव स्टार और थ्री स्टार होटलों के निर्माण के लिए 25 भूखंड आवंटन मामले में फैसला सुनाया है.

25 भूखंडों की प्राधिकरण करे ई-नीलामी

तीन सदस्य बेंच ने कहा है कि प्राधिकरण 3 महीने के अंदर इन भूखंडों का नीलामी करके उनसे प्राप्त होने वाली राशि में सही याचिकाकर्ताओं की जमा रकम का भुगतान ब्याज के साथ करें. बता दें साल 2010 कॉमनवेल्थ गेम के लिए खोले जाने वाले होटलों के भूखंड पर प्राधिकरण और निजी कंपनियों के बीच लीज डीड का विवाद चल रहा था.




'साल 2010 CWG के वक़्त का विवाद'

2010 कॉमनवेल्थ गेम के लिए खोले जाने वाले होटलों के भूखंड पर प्राधिकरण और निजी कंपनियों के बीच की लीज डीड पर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इन भूखंडों पर फाइव स्टार और थ्री स्टार होटलों का निर्माण होना था. सुप्रीम कोर्ट ने 3 महीने के अंदर सरकारी भूमि पर ही नीलामी करने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: मुआवजे में 89 करोड़ का घोटाला, CEO ने अधिकरी को सस्पेंड कर जांच की तेज

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार निजी कंपनियों के पास होटल बनाने के लिए जो भूखंड हैं, वह प्राधिकरण के पास चले जाएंगे. बदले में प्राधिकरण ई-नीलामी करेगा और उससे होने वाली आमदनी से कंपनियों को उनके जमा रकम ब्याज के साथ वापस करेगा. भूखंडों का आवंटन 7,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर की आरक्षित दर से किया गया था.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: GRAP की अनदेखी पर प्राधिकरण ने करीब 5 लाख 55 हजार का ठोका जुर्माना



'25 भूखंडों की होगी ई-नीलामी'

नोएडा प्राधिकरण ने साल 2006 में होटल भूखंड आवंटन योजना लॉन्च की थी. इसका मकसद दिल्ली में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में आने वाले खिलाड़ी और अन्य के लिए रिहाइश उपलब्ध कराना था. यह कदम केंद्रीय खेल मंत्रालय के प्रस्ताव पर उठाया गया था. इसमें 5 फाइव स्टार समेत 25 होटलों के निर्माण के लिए प्लॉट को लीज पर दिए जाने का फैसला हुआ था.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा प्राधिकरण और निजी संस्थाओं के बीच लंबे समय से चल रहे गतिरोध को लेकर अहम फैसला सुनाया है. कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान नोएडा में फाइव स्टार और थ्री स्टार होटलों के निर्माण के लिए 25 भूखंड आवंटन मामले में फैसला सुनाया है.

25 भूखंडों की प्राधिकरण करे ई-नीलामी

तीन सदस्य बेंच ने कहा है कि प्राधिकरण 3 महीने के अंदर इन भूखंडों का नीलामी करके उनसे प्राप्त होने वाली राशि में सही याचिकाकर्ताओं की जमा रकम का भुगतान ब्याज के साथ करें. बता दें साल 2010 कॉमनवेल्थ गेम के लिए खोले जाने वाले होटलों के भूखंड पर प्राधिकरण और निजी कंपनियों के बीच लीज डीड का विवाद चल रहा था.




'साल 2010 CWG के वक़्त का विवाद'

2010 कॉमनवेल्थ गेम के लिए खोले जाने वाले होटलों के भूखंड पर प्राधिकरण और निजी कंपनियों के बीच की लीज डीड पर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इन भूखंडों पर फाइव स्टार और थ्री स्टार होटलों का निर्माण होना था. सुप्रीम कोर्ट ने 3 महीने के अंदर सरकारी भूमि पर ही नीलामी करने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: मुआवजे में 89 करोड़ का घोटाला, CEO ने अधिकरी को सस्पेंड कर जांच की तेज

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार निजी कंपनियों के पास होटल बनाने के लिए जो भूखंड हैं, वह प्राधिकरण के पास चले जाएंगे. बदले में प्राधिकरण ई-नीलामी करेगा और उससे होने वाली आमदनी से कंपनियों को उनके जमा रकम ब्याज के साथ वापस करेगा. भूखंडों का आवंटन 7,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर की आरक्षित दर से किया गया था.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: GRAP की अनदेखी पर प्राधिकरण ने करीब 5 लाख 55 हजार का ठोका जुर्माना



'25 भूखंडों की होगी ई-नीलामी'

नोएडा प्राधिकरण ने साल 2006 में होटल भूखंड आवंटन योजना लॉन्च की थी. इसका मकसद दिल्ली में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में आने वाले खिलाड़ी और अन्य के लिए रिहाइश उपलब्ध कराना था. यह कदम केंद्रीय खेल मंत्रालय के प्रस्ताव पर उठाया गया था. इसमें 5 फाइव स्टार समेत 25 होटलों के निर्माण के लिए प्लॉट को लीज पर दिए जाने का फैसला हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.