नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर बीते 38 दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है. गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के बीच से आज बुरी खबर आई. आंदोलन स्थल पर लगाए गए शौचालय में बुजुर्ग किसान ने फांसी लगाई. राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय संयोजक सरदार वीएम सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार कश्मीर सिंह की शहादत से सबक ले और किसानों की मांगों का जल्द समाधान करे.
'किसानों की मांगों पर जल्द समाधान करें सरकार'
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय संयोजक सरदार वीएम सिंह ने कहा पता नहीं सरकार अभी कितने और किसानों की शहादत चाहती है. कश्मीर सिंह की शहादत उन लोगों पर तमाचा है, जो कहते आए हैं कि किसान आंदोलन में किसान नहीं बाहर के लोग आए हुए हैं. सरकार को कश्मीर सिंह की शहादत से सबक लेकर किसानों की मांगों पर जल्द समाधान करना चाहिए और जिन किसानों ने आंदोलन के दौरान शहादत दी है उनको सरकार शहीद का दर्जा और परिवारों को सम्मान सहित सहायता राशि देनी चाहिए.
सरदार वीएम सिंह के मुताबिक कश्मीर सिंह उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर तहसील के रहने वाले थे. उनके पार्थिव शरीर को उनके घर भेज दिया गया है. कल दोपहर 12 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.