नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना वायरस के चलते सभी सरकारी विभाग अलर्ट पर हैं. इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने भी कमर कस ली है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर खासा ध्यान दिया जा रहा, सैनिटाइजेशन का काम भी किया जा रहा जिससे यात्रियों को स्वच्छ और साफ माहौल मुहैया कराया जा सके. कोरोना वायरस को देखते 50 प्रतिशत यात्रियों की संख्या में भी कमी आई है.
यात्रियों को दिया जा रहा साफ वातावरण
नोएडा डिपो के एआरएम अनुराग ने जानकारी देते हुए बताया की बसों की दैनिक सफाई पहले पानी से की जाती थी लेकिन अब केमिकल के जरिये से बसों में सीट हैंडल्स, हैंगिंग हैंडल्स की साफ-सफाई की जा रही है और यात्रियों को स्वच्छ और साफ वातावरण दिया जा रहा है.
बस ड्राइवर और कंडेक्टर दोनों को किया जा रहा जागरूक
हमने जानकारी देते हुए बताया कि बस ड्राइवर और कंडेक्टर को जागरूक किया गया और बसों में चढ़ने वाले हर एक व्यक्ति को भी कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है. सामूहिक प्रयास किया जा रहा परिवहन विभाग की तरफ से किया जा रहा है जिससे कर्मचारी और यात्री दोनों सुरक्षित रहें.
50 प्रतिशत यात्रियों में आई कमी
ARM ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले थीं दिनों से यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट आई है. आम दिनों में यात्रियों की संख्या 35 हजार के तकरीबन रहती थी जो अब घटकर 20-22 हजार हो गई है. मौजूद वक्त में सफर कर रहे यात्रियों को चालक और परिचालक की तरफ से कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
कोरोना वायरस को देखते हुए सभी सरकारी ऑफिस में अलर्ट जारी कर दिया गया है. एडवाइजरी जारी कर लोगों को जागरूक करने की बात कही गई है.