ETV Bharat / city

नाेएडा में सचिन पायलट का दावाः पांच चुनावी राज्याें में से चार में बनेगी कांग्रेस की सरकार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में गौतमबुद्धनगर जिले की तीनों सीटों पर 10 फरवरी को चुनाव (UP Assembly Election 2022) होना है. ऐसे में जिले की तीनों सीटों (नोएडा, दादरी और जेवर) पर प्रत्याशियों ने प्रचार ने तेज कर दिया है. शुक्रवार को राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट नोएडा पहुंचे. उन्हाेंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा में बौखलाहट है.

सचिन पायलट
सचिन पायलट
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 5:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः सचिन पायलट ने नाेएडा में चुनाव प्रचार के दाैरान कहा कि पांच राज्यों में चुनाव (UP Assembly Election 2022) है. इनमें से चार में कांग्रेस की सरकार बननी (Sachin Pilot said that Congress will form government in four states) तय है. उत्तर प्रदेश में भी भाजपा सत्ता से बाहर होगी. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है. सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान यह दिखा दिया कि वह किसानों की कितनी हितैषी है.

उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है, जिसका मुंह तोड़ जवाब उन्हें मिलेगा. सचिन पायलट (Sachin Pilot campaigns in Noida) ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच आपसी तकरार चल रही है, जिसका खामियाजा उन्हें अपने आप ही भुगतना पड़ेगा. संसद में राहुल गांधी के दिए गये बयान सही बताते हुए सचिन पायलट ने कहा कि सरकार देश को दो हिस्सों में बांटने का काम कर रही है.

नाेएडा में सचिन पायलट.

इसे भी पढ़ेंः इस चुनाव में गर्मी और चर्बी नहीं, भर्ती की बात होनी चाहिए : प्रियंका

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी मंदिर बना रही, केजरीवाल सरकार शराब की दुकानें खोल रही: स्मृति ईरानी

सरकार की नीतियों और कार्यों से आज लोग पूरी तरह से ऊब चुके हैं. अब जनता परिवर्तन के मूड में है. कांग्रेस पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ लड़ रही है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा जिस तरह से जनता की आवाज उठाई जा रही है उसे हम और मजबूत करने का काम कर रहे हैं. आगे भी हम आम जनता की लड़ाई लड़ेंगे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


नई दिल्ली/नोएडाः सचिन पायलट ने नाेएडा में चुनाव प्रचार के दाैरान कहा कि पांच राज्यों में चुनाव (UP Assembly Election 2022) है. इनमें से चार में कांग्रेस की सरकार बननी (Sachin Pilot said that Congress will form government in four states) तय है. उत्तर प्रदेश में भी भाजपा सत्ता से बाहर होगी. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है. सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान यह दिखा दिया कि वह किसानों की कितनी हितैषी है.

उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है, जिसका मुंह तोड़ जवाब उन्हें मिलेगा. सचिन पायलट (Sachin Pilot campaigns in Noida) ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच आपसी तकरार चल रही है, जिसका खामियाजा उन्हें अपने आप ही भुगतना पड़ेगा. संसद में राहुल गांधी के दिए गये बयान सही बताते हुए सचिन पायलट ने कहा कि सरकार देश को दो हिस्सों में बांटने का काम कर रही है.

नाेएडा में सचिन पायलट.

इसे भी पढ़ेंः इस चुनाव में गर्मी और चर्बी नहीं, भर्ती की बात होनी चाहिए : प्रियंका

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी मंदिर बना रही, केजरीवाल सरकार शराब की दुकानें खोल रही: स्मृति ईरानी

सरकार की नीतियों और कार्यों से आज लोग पूरी तरह से ऊब चुके हैं. अब जनता परिवर्तन के मूड में है. कांग्रेस पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ लड़ रही है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा जिस तरह से जनता की आवाज उठाई जा रही है उसे हम और मजबूत करने का काम कर रहे हैं. आगे भी हम आम जनता की लड़ाई लड़ेंगे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.