ETV Bharat / city

वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी अमित भाटी की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा - Noida News

गैंग छोटा हो या बड़ा हर कोई अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहता है. यह अक्सर देखा गया है, जिसमें आए दिन गोलियां भी चलती हैं और लोगों की जान भी जाती है. ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 11 अगस्त को हुआ था. इस मामले में पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

चार अभियुक्त को गिरफ्तार
चार अभियुक्त को गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 10:40 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में प्रकाश में आये चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, कारतूस, तमंचा बरामद हुआ है.

11 अगस्त को थाना दादरी क्षेत्र के ग्राम चक्रसैनपुर में अमित भाटी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिए सर्विलांस और SOG टीम को लगाया था. इसके बाद प्रकाश में आये 4 अभियुक्तों दीपक निवासी ग्राम डाबरा थाना दादरी, विकल निवासी ग्राम लडपुरा थाना कासना, जितेन्द्र निवासी ग्राम डाबरा थाना दादरी और पटूआ उर्फ प्रदुमन्न निवासी ग्राम डाबरा को शनिवार को थाना दादरी पुलिस द्वारा बिरयानी पुल अजायबपुर से गिरफ्तार किया गया.

चार अभियुक्त को गिरफ्तार

अभियुक्त दीपक से वारदात में प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर, 2 जिन्दा कारतूस व अभियुक्त विकल से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में शामिल 3 अभियुक्त अनुज, गजेन्द्र उर्फ गजे लोहार और नरेश को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है. अनुज माफिया रणदीप भाटी का रिश्तेदार बताया जा रहा है.


एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्त 11 अगस्त को पेरीफेरल से पहले ग्राम चक्रसैनपुर की मढैया वाले रास्ते पर हथियार से ताबड़तोड़ फायर कर अमित भाटी की षडयन्त्र कर हत्या की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना दादरी पर धारा 147, 148, 149, 302, 34 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. धारा 120 बी आईपीसी की बढ़ोतरी की गयी है.

दीपक और विकल के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर मय दो जिन्दा कारतूस, एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है. इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. साथ ही इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों से ली जा रही है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा: इन्वर्टर कंपनी में हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, कीमती सामान बरामद

इसे भी पढ़ें: अब तो हद हो गई, 22 साल के युवक के साथ रेप हो गया

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में प्रकाश में आये चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, कारतूस, तमंचा बरामद हुआ है.

11 अगस्त को थाना दादरी क्षेत्र के ग्राम चक्रसैनपुर में अमित भाटी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिए सर्विलांस और SOG टीम को लगाया था. इसके बाद प्रकाश में आये 4 अभियुक्तों दीपक निवासी ग्राम डाबरा थाना दादरी, विकल निवासी ग्राम लडपुरा थाना कासना, जितेन्द्र निवासी ग्राम डाबरा थाना दादरी और पटूआ उर्फ प्रदुमन्न निवासी ग्राम डाबरा को शनिवार को थाना दादरी पुलिस द्वारा बिरयानी पुल अजायबपुर से गिरफ्तार किया गया.

चार अभियुक्त को गिरफ्तार

अभियुक्त दीपक से वारदात में प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर, 2 जिन्दा कारतूस व अभियुक्त विकल से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में शामिल 3 अभियुक्त अनुज, गजेन्द्र उर्फ गजे लोहार और नरेश को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है. अनुज माफिया रणदीप भाटी का रिश्तेदार बताया जा रहा है.


एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्त 11 अगस्त को पेरीफेरल से पहले ग्राम चक्रसैनपुर की मढैया वाले रास्ते पर हथियार से ताबड़तोड़ फायर कर अमित भाटी की षडयन्त्र कर हत्या की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना दादरी पर धारा 147, 148, 149, 302, 34 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. धारा 120 बी आईपीसी की बढ़ोतरी की गयी है.

दीपक और विकल के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर मय दो जिन्दा कारतूस, एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है. इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. साथ ही इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों से ली जा रही है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा: इन्वर्टर कंपनी में हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, कीमती सामान बरामद

इसे भी पढ़ें: अब तो हद हो गई, 22 साल के युवक के साथ रेप हो गया

Last Updated : Aug 28, 2021, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.