नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इको विलेज वन सुपरटेक के रेजिडेंट्स ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. रेजिडेंट्स का आरोप है कि वह लंबे वक्त से यहां रह रहे हैं. लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट और कम्पलीशन सर्टिफिकेट नहीं मिलने की वजह से रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है. रेजिडेंट्स ने कहा कि बिल्डर हर बार नई तारीख देता है लेकिन कभी कोई कार्यवाही नहीं की जाती हैं. रेरा ने भी बिल्डर को अल्टीमेटम दिया लेकिन फिर भी इनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
"रजिस्ट्री नहीं तो वोट नहीं"
इको विलेज 1 के बायर्स ने सरकार से इस मामले में दखल देकर समाधान निकालनें की बात र रहें है. साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया है कि अगर आने वाले दिनों में मांग पूरी नहीं हुई तो यहाँ के 3,200 परिवार NOTA का बटन दबाकर आगामी उप चुनाव का बहिष्कार करेंगे. बायर्स ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिल्डर की दबंगई के आगे यहां की सरकारी मशीनरी नतमस्तक है.
यह भी पढ़ें:- ग्रेटर नोएडा: पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश, हत्या समेत 9 मामले दर्ज
"अथॉरिटी का करोड़ों रुपये बकाया"
रेजिडेंट्स ने कहा कि बिल्डर का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर कई करोड़ रुपये बकाया है. सुपरटेक बिल्डर यहां के सभी रेजिडेंट्स से फ्लैट्स की 100% पेमेंट ले चुका है. रजिस्ट्री के पैसे भी ले लिए, लेकिन OC और CC अप्लाई नहीं कर रहा है. जिसकी वजह से रजिस्ट्री रुकी हुई है. आरोप लगाते हुए बायर्स ने कहा कि लिफ्ट चल नहीं रही, सोसाइटी में मूलभूत सुविधाएं नहीं है, आखिर जाएं तो जाएं कहाँ?
"चेतावनी प्राधिकरण और बिल्डर ऑफिस के घेराव की "
प्रदर्शन कर रहे हैं रेजिडेंट्स ने कहा कि आने वाले दिनों में अगर मांग पूरी नहीं हुई तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और बिल्डर ऑफिस का घेराव कर तालाबंदी की जाएगी. रजिस्ट्री हो नहीं रही, बायर्स परेशान है और बायर्स ने बिल्डर को रजिस्ट्री तक का पैसा जमा कर दिया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.