नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में (Rain in Noida) शुक्रवार देर शाम तेज हवाएं चलनी शुरू हुई और आसमान में छाए बादल पूरी तरीके से काले और घने हो गए. तेज हवाओं के साथ जमीन पर बारिश की बूंदे गिरनी शुरू हुई. वहीं उमस और तपिश भरी गर्मी में बारिश ने लोगों को काफी राहत दी और मौसम खुशनुमा हो गया.
इस दौरान लॉकडाउन और धारा 144 के चलते लोग घर में ही रहे, फिर भी कई जगहों पर लोगों ने बारिश का लुत्फ उठाया. वहीं बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट हुई है. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में भी मौसम का हाल यही रहेगा.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में तेज आंधी के साथ भारी बारिश, गर्मी से राहत
वहीं लोगों का कहना है कि इस बारिश से काफी राहत मिली है. जहां तेज गर्मी सह पाना मुश्किल हो गया था, वहीं इस बारिश ने लोगों को काफी राहत पहुंचाई है. उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी.