नई दिल्ली/नोएडा: रविवार यानी 22 मार्च को प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. जिसे ध्यान में रखते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 22 मार्च को मेट्रो और सिटी बसे बंद करने का निर्णय लिया है.
रविवार को नहीं चलेगी नोएडा मेट्रो
कोरोना वायरस और प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा 22 मार्च को मेट्रो रेल सेवा पूरी तरीके से बंद करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन मेट्रो स्टेशनों से चलने वाली सिटी बसों को भी रविवार को पूरी तरीके से बंद रखेगा , ताकि जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल हो सके और लोगो को कोरोना से बचाया जा सके.
सोमवार सुबह से बहाल होगी सेवा
एनएमआरसी की डिप्टी जनरल मैनेजर संध्या शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य और प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए रविवार को मेट्रो रेल और सिटी बस बंद करने का निर्णय लिया गया है. सोमवार को सुबह 6 बजे से मेट्रो रेल और बस सर्विस शुरू होगी.