नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा फेस-3 पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़ में वांछित 25,000 रुपए के इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया है. पुलिस चौखंडी इलाके में चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार युवक आता दिखाई दिया. जिसे पुलिस ने संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवक ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब जवाबी कार्रवाई की तो बाइक सवार युवक के पैर में गोली लगी. घायल अपराधी को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया युवक गैंगस्टर का आरोपी है. आरोपी की पहचान बसई गांव निवासी गौरव के रूप में हुई है. गौरव इलाके का कुख्यात अपराधी है. उसके ऊपर 25000 का इनाम घोषित है. करीब 1 दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे भी दर्ज हैं. आरोपी के कब्जे से तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस व 01 चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई है.
पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर और 25000 के इनामी बदमाश के घायल होने के साथ ही गिरफ्तार किए जाने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी. ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है.
ये भी पढ़ें : लॉकडाउन में नौकरी गई तो बन गया लूटेरा, पुलिस ने पब्लिक की मदद से पकड़ा
बदमाश थाना फेस-3 की पुलिस मुठभेड़ के मुकदमें में व थाना सेक्टर-58 के गैंगस्टर के मुकदमें में वांछित था. आरोपी के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद में लूट-पाट के 15 मुकदमे दर्ज हैं.