ETV Bharat / city

मॉनसून में गौतमबुद्ध नगर में ग्यारह लाख पौधे लगाने की तैयारी, तमाम विभाग व संस्थाओं की ली जाएगी मदद - ग्यारह लाख पौधे लगाने की तैयारी

इस मॉनसून में यूपी में 33 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. अकेले गौतमबुद्ध नगर में सभी विभागों के सहयोग से 11 लाख पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कई विभागों के साथ ही तमाम संस्थानों की भी इसमें मदद ली जाएगी.

Preparations for planting eleven lakh saplings in Gautam Buddha Nagar in monsoon
Preparations for planting eleven lakh saplings in Gautam Buddha Nagar in monsoon
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 10:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : मॉनसून के साथ ही शासन की मंशा के अनुसार पूरे प्रदेश में करीब 33 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें गौतमबुद्ध नगर में सभी विभागों के सहयोग से वन विभाग ने करीब 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.

मानसून शुरू होने के साथ ही पौधरोपण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. यह जानकारी देते हुए वन विभाग के डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पौध शालाओं में पौधे करीब-करीब पूरी तरह तैयार हो गए हैं. इस माह की शुरुआत से पौधे लगाना शुरू कर दिया जाएगा.

मॉनसून में गौतमबुद्ध नगर में ग्यारह लाख पौधे लगाने की तैयारी, तमाम विभाग व संस्थाओं की ली जाएगी मदद


प्रदेश में 33 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पंचायती राज, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्राम विकास विभाग समेत कई विभागों का सहयोग से पूरा किया जाएगा. नोएडा में वन विभाग के पास करीब 17 लाख पौधे तैयार हैं. डीएफओ ने बताया कि पौधरोपण का कार्य एक आंदोलन का रूप देकर किया जाएगा.

मॉनसून में गौतमबुद्ध नगर में ग्यारह लाख पौधे लगाने की तैयारी, तमाम विभाग व संस्थाओं की ली जाएगी मदद
मॉनसून में गौतमबुद्ध नगर में ग्यारह लाख पौधे लगाने की तैयारी, तमाम विभाग व संस्थाओं की ली जाएगी मदद
डीएफओ ने बताया कि जनपद की 6 पौधशालाओं में करीब 17 लाख पौधे तैयार किए गए हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोकल पौधे लगाए जाएंगे. जिससे पर्यावरण और लोगों को लाभ पहुंच सके.
मॉनसून में गौतमबुद्ध नगर में ग्यारह लाख पौधे लगाने की तैयारी, तमाम विभाग व संस्थाओं की ली जाएगी मदद
मॉनसून में गौतमबुद्ध नगर में ग्यारह लाख पौधे लगाने की तैयारी, तमाम विभाग व संस्थाओं की ली जाएगी मदद

पौध रोपण के लिए सभी विभागों के साथ ही अन्य संस्थानों से भी संपर्क किया गया है. अन्य संस्थानों से भी संपर्क किया गया है. जिसमें एनटीपीसी एवं एचसीएल सहित तमाम कंपनियां शामिल हैं.

नई दिल्ली/नोएडा : मॉनसून के साथ ही शासन की मंशा के अनुसार पूरे प्रदेश में करीब 33 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें गौतमबुद्ध नगर में सभी विभागों के सहयोग से वन विभाग ने करीब 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.

मानसून शुरू होने के साथ ही पौधरोपण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. यह जानकारी देते हुए वन विभाग के डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पौध शालाओं में पौधे करीब-करीब पूरी तरह तैयार हो गए हैं. इस माह की शुरुआत से पौधे लगाना शुरू कर दिया जाएगा.

मॉनसून में गौतमबुद्ध नगर में ग्यारह लाख पौधे लगाने की तैयारी, तमाम विभाग व संस्थाओं की ली जाएगी मदद


प्रदेश में 33 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पंचायती राज, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्राम विकास विभाग समेत कई विभागों का सहयोग से पूरा किया जाएगा. नोएडा में वन विभाग के पास करीब 17 लाख पौधे तैयार हैं. डीएफओ ने बताया कि पौधरोपण का कार्य एक आंदोलन का रूप देकर किया जाएगा.

मॉनसून में गौतमबुद्ध नगर में ग्यारह लाख पौधे लगाने की तैयारी, तमाम विभाग व संस्थाओं की ली जाएगी मदद
मॉनसून में गौतमबुद्ध नगर में ग्यारह लाख पौधे लगाने की तैयारी, तमाम विभाग व संस्थाओं की ली जाएगी मदद
डीएफओ ने बताया कि जनपद की 6 पौधशालाओं में करीब 17 लाख पौधे तैयार किए गए हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोकल पौधे लगाए जाएंगे. जिससे पर्यावरण और लोगों को लाभ पहुंच सके.
मॉनसून में गौतमबुद्ध नगर में ग्यारह लाख पौधे लगाने की तैयारी, तमाम विभाग व संस्थाओं की ली जाएगी मदद
मॉनसून में गौतमबुद्ध नगर में ग्यारह लाख पौधे लगाने की तैयारी, तमाम विभाग व संस्थाओं की ली जाएगी मदद

पौध रोपण के लिए सभी विभागों के साथ ही अन्य संस्थानों से भी संपर्क किया गया है. अन्य संस्थानों से भी संपर्क किया गया है. जिसमें एनटीपीसी एवं एचसीएल सहित तमाम कंपनियां शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.