नई दिल्ली/नोएडा : कोरोना महामारी के चलते जिले में लागू धारा 144 और आगामी त्योहारी मौसम को देखते हुए नोएडा पुलिस प्रशासन इन दिनों अलर्ट मोड पर है. इसी के तहत गौतम बुद्ध नगर में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर जिले के सभी 22 थाना क्षेत्रों प्रभारी निरीक्षक अपने क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: भारत बंद के चलते पटरियों पर बैठे किसान, रेल यातायात प्रभावित
इन्हीं बैठक के सिलसिले में आज नोएडा के थाना सेक्टर -20 में थाना प्रभारी मुनीश चौहान के नेतृत्व में संभ्रांत लोगों के साथ पुलिस टीम ने बैठक कर उन्हें जागरूक करने के साथ ही तमाम प्रशासनिक नियमों से अवगत कराया गया. वहीं पुलिस टीम ने कोविड-19 महामारी की गाइडलाइन का पालन करने भी लोगों से अपील की.
इस दौरान व्यापारी और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को बुलाया गया और उन्हें प्रशासन और शासन के नियमों और आदेशों के संबंध में अवगत कराया गया.
ये भी पढ़ें: मोदी की बांग्लादेश यात्रा, प. बंगाल चुनाव से कैसा कनेक्शन ?
इस संबंध में डीसीपी नोएडा राजेश यश ने कहा कि जिले में कोविड-19 महामारी और त्योहारों को लेकर कई तरह की रोक लगाई गई है इसी संबंध में लोगों को अवगत कराने लिए बैठक की जा रही है.